{"_id":"6976685fbff67e23b30b83fa","slug":"dumper-collides-with-truck-driver-dies-amethi-news-c-96-1-ame1002-157381-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: ट्रक से भिड़ा डंपर, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: ट्रक से भिड़ा डंपर, चालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:30 AM IST
विज्ञापन
रामगंज से गुजरने वाले अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर खड़ा दुर्घटनाग्रस्त डंपर। संवाद
विज्ञापन
भादर। रामगंज के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे किनारे त्रिसुंडी स्थित बैंक के पास शनिवार रात आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा डंपर उससे जा भिड़ा। हादसे में अयोध्या जनपद के बीकापुर निवासी सोनू चौहान (30) की मौत हो गई, जबकि खलासी दुर्गेश कुमार घायल हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
खलासी दुर्गेश कुमार ने बताया कि वह चालक सोनू चौहान के साथ डंपर लेकर अयोध्या से प्रयागराज जा रहा था। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रामगंज क्षेत्र के त्रिसुंडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक सड़क पर आए मवेशी को बचाने के प्रयास में ब्रेक लगा दी। इससे सोनू डंपर नियंत्रित नहीं कर सका और वाहन ट्रक से जा भिड़ा।
हादसे के बाद आगे चल रहा ट्रक चालक वाहन सहित मौके से चला गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गैस कटर मंगवाया और केबिन काटकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक और खलासी को बाहर निकाला। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में चिकित्सकों ने चालक सोनू चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि खलासी का इलाज जारी है।
क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त डंपर को सड़क किनारे हटवाकर हाइवे पर आवागमन बहाल कराया गया। इस दौरान लगभग एक घंटे से अधिक समय तक राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर ट्रक और उसके चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में ही पोस्टमार्टम की कराया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पुलिस कब्जे में है। परिजनों की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
खलासी दुर्गेश कुमार ने बताया कि वह चालक सोनू चौहान के साथ डंपर लेकर अयोध्या से प्रयागराज जा रहा था। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रामगंज क्षेत्र के त्रिसुंडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक सड़क पर आए मवेशी को बचाने के प्रयास में ब्रेक लगा दी। इससे सोनू डंपर नियंत्रित नहीं कर सका और वाहन ट्रक से जा भिड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद आगे चल रहा ट्रक चालक वाहन सहित मौके से चला गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गैस कटर मंगवाया और केबिन काटकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक और खलासी को बाहर निकाला। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में चिकित्सकों ने चालक सोनू चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि खलासी का इलाज जारी है।
क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त डंपर को सड़क किनारे हटवाकर हाइवे पर आवागमन बहाल कराया गया। इस दौरान लगभग एक घंटे से अधिक समय तक राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर ट्रक और उसके चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में ही पोस्टमार्टम की कराया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पुलिस कब्जे में है। परिजनों की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
