{"_id":"696d315650ae1c5e3302ff27","slug":"a-procession-was-taken-out-with-music-and-dance-amethi-news-c-96-1-ame1022-156836-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुर। कस्बे के कोठी पालपुर में रविवार को शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इससे पहले दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो कस्बे की प्रमुख गलियों से गुजरते हुए जगदीशपुर चौराहे तक पहुंची और पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई।
हनुमान मंदिर परिसर में एकत्र महिलाओं ने मंगलगीत गाए। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। शोभायात्रा में श्रद्धालु बैंड-बाजे की धुन पर झूमते नजर आए। शोभायात्रा से पूर्व मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया।
अयोध्या धाम से आए प्रवाचक संतोष महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा और उससे पूर्व निकाली जाने वाली शोभायात्रा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा जीवन में धर्म, नैतिकता और मर्यादा के आदर्शों को स्थापित करती है। यह बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देती है और समाज को एकता व आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ती है। इस अवसर पर हनुमान मंदिर के पुजारी अश्वनी पांडेय, विकास माहेश्वरी, प्रदीप तिवारी, अभिषेक पांडेय, डॉ. राम गोपाल पांडेय, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
हनुमान मंदिर परिसर में एकत्र महिलाओं ने मंगलगीत गाए। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। शोभायात्रा में श्रद्धालु बैंड-बाजे की धुन पर झूमते नजर आए। शोभायात्रा से पूर्व मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या धाम से आए प्रवाचक संतोष महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा और उससे पूर्व निकाली जाने वाली शोभायात्रा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा जीवन में धर्म, नैतिकता और मर्यादा के आदर्शों को स्थापित करती है। यह बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देती है और समाज को एकता व आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ती है। इस अवसर पर हनुमान मंदिर के पुजारी अश्वनी पांडेय, विकास माहेश्वरी, प्रदीप तिवारी, अभिषेक पांडेय, डॉ. राम गोपाल पांडेय, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
