{"_id":"696d327155a156af7806972e","slug":"sangam-passenger-arrived-in-gauriganj-seven-hours-late-amethi-news-c-96-1-ame1002-156812-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सात घंटे देरी से गौरीगंज आई संगम पैसेंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सात घंटे देरी से गौरीगंज आई संगम पैसेंजर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। कोहरे के बीच लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन समय से नहीं हो पा रहा है। रविवार को मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रही। संगम पैसेंजर सात घंटे देरी से आई, जबकि अन्य ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं। सोमवार को अप व डाउन वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा। ऐसे में बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार और देहरादून की यात्रा की योजना बना रहे लोगों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ेगी।
लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर रविवार को सात घंटे देरी से पहुंची। सुबह 9:13 बजे गौरीगंज आने वाली पैसेंजर ट्रेन 3:25 बजे पहुंच सकी। ऐसे में मौनी अमावस्या पर प्रयागराज संगम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को प्रतीक्षा करनी पड़ी। बुजुर्ग रामकली ने कहा कि पूरा समय स्टेशन पर ही बीत गया, रात में पहुंचकर स्नान करना होगा। शकुंलता, कलावती और क्रांति ने बताया कि बस सेवा भी नहीं है, इसलिए मजबूरी में इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रैक की एकमात्र सभी स्टेशनों पर ठहराव वाली प्रयागराज जाने वाली ट्रेन होने से गौरीगंज, तालाखजुरी, अमेठी, मिश्रोली और सहजीपुर प्लेटफार्म पर यात्रियों को परेशानी हुई।
रविवार को लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से अमेठी पहुंची। आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देरी से सुबह 5:08 बजे अमेठी आने के बजाय 10:34 बजे पहुंची। देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस चार घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे, दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे और अप व डाउन दिल्ली-दानापुर एक्सप्रेस छह घंटे देरी से शनिवार रात के बजाय रविवार सुबह गौरीगंज पहुंची। इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनें भी देरी से संचालित हुईं। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। यात्रियों को समय-समय पर ट्रेनों के आगमन की जानकारी दी जा रही है।
Trending Videos
लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर रविवार को सात घंटे देरी से पहुंची। सुबह 9:13 बजे गौरीगंज आने वाली पैसेंजर ट्रेन 3:25 बजे पहुंच सकी। ऐसे में मौनी अमावस्या पर प्रयागराज संगम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को प्रतीक्षा करनी पड़ी। बुजुर्ग रामकली ने कहा कि पूरा समय स्टेशन पर ही बीत गया, रात में पहुंचकर स्नान करना होगा। शकुंलता, कलावती और क्रांति ने बताया कि बस सेवा भी नहीं है, इसलिए मजबूरी में इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रैक की एकमात्र सभी स्टेशनों पर ठहराव वाली प्रयागराज जाने वाली ट्रेन होने से गौरीगंज, तालाखजुरी, अमेठी, मिश्रोली और सहजीपुर प्लेटफार्म पर यात्रियों को परेशानी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से अमेठी पहुंची। आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देरी से सुबह 5:08 बजे अमेठी आने के बजाय 10:34 बजे पहुंची। देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस चार घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे, दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे और अप व डाउन दिल्ली-दानापुर एक्सप्रेस छह घंटे देरी से शनिवार रात के बजाय रविवार सुबह गौरीगंज पहुंची। इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनें भी देरी से संचालित हुईं। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। यात्रियों को समय-समय पर ट्रेनों के आगमन की जानकारी दी जा रही है।
