{"_id":"6976645f1087bf944c078674","slug":"advocates-will-intensify-the-movement-amethi-news-c-96-1-ame1002-157383-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: आंदोलन तेज करेंगे अधिवक्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: आंदोलन तेज करेंगे अधिवक्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुसाफिरखाना। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला की अगुवाई में हुई कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि शिकायतों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
बैठक में एसडीएम की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने बताया कि पूर्व में उठाई गईं आपत्तियों का अब तक समाधान नहीं हुआ है, जिससे उनमें आक्रोश है। सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि 28 जनवरी को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। इस बैठक में जिलाधिकारी के घेराव को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से दबाव बनाने की रूपरेखा तैयार करने का संकेत दिया, ताकि प्रशासन तक उनकी मांगें स्पष्ट रूप से पहुंच सकें। कार्यकारिणी ने यह भी स्पष्ट किया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं होगा। अधिवक्ताओं ने बताया कि एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष 30 दिसंबर से बना हुआ है। इस अवधि में कई बार मांगें रखी गईं, लेकिन अपेक्षित सुधार नजर नहीं आया।
बैठक में राजीव कुमार तिवारी, विकास पाल, सत्यभान सिंह, नवनीत चौबे, भास्कर चौबे, प्रभाकर सिंह, कालूराम निषाद, केके शुक्ल सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुटता बनाए रखने और तय कार्यक्रमों के पालन पर जोर दिया।
Trending Videos
बैठक में एसडीएम की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने बताया कि पूर्व में उठाई गईं आपत्तियों का अब तक समाधान नहीं हुआ है, जिससे उनमें आक्रोश है। सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि 28 जनवरी को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। इस बैठक में जिलाधिकारी के घेराव को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से दबाव बनाने की रूपरेखा तैयार करने का संकेत दिया, ताकि प्रशासन तक उनकी मांगें स्पष्ट रूप से पहुंच सकें। कार्यकारिणी ने यह भी स्पष्ट किया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं होगा। अधिवक्ताओं ने बताया कि एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष 30 दिसंबर से बना हुआ है। इस अवधि में कई बार मांगें रखी गईं, लेकिन अपेक्षित सुधार नजर नहीं आया।
बैठक में राजीव कुमार तिवारी, विकास पाल, सत्यभान सिंह, नवनीत चौबे, भास्कर चौबे, प्रभाकर सिंह, कालूराम निषाद, केके शुक्ल सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुटता बनाए रखने और तय कार्यक्रमों के पालन पर जोर दिया।
