{"_id":"68c5bc25abb7e7744005a21a","slug":"complained-12-times-still-no-hearing-amethi-news-c-96-1-ame1002-148362-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 12 बार की शिकायत, फिर भी सुनवाई नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 12 बार की शिकायत, फिर भी सुनवाई नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन

अमेठी कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में सुनवाई करते एसडीएम व सीओ। संवाद
विज्ञापन
अमेठी। भूमि विवाद और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस आयोजित हुआ। डीएम संजय चौहान और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने संग्रामपुर थाने में शिकायतें सुनीं। अन्य जगहों पर नामित नोडल राजस्व व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकतर प्रकरणों में टीम गठित कर फरियादियों को जल्द निस्तारण का भरोसा दिया गया। एक पीड़ित ने बताया कि अवैध निर्माण की 12 बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस जांच करने नहीं आई।
अमेठी कोतवाली में एसडीएम आशीष सिंह और सीओ मनोज कुमार मिश्र ने शिकायतें सुनीं। सुबह 11:05 बजे पूरे गोसाई जंगल रामनगर निवासी डॉ. एसपी पाल ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के कुछ लोग रात होते ही अवैध निर्माण शुरू कर देते हैं। वह अब तक 12 बार शिकायत कर चुके हैं। एसडीएम के आदेश के बाद भी पुलिस जांच करने नहीं पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी की जा रही है। एसडीएम ने उन्हें जल्द आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अगहर निवासी पांचूराम ने बताया कि उनकी एक बीघा जमीन पर पट्टीदारों ने कब्जा कर लिया है। जब वह विरोध करते हैं तो जान से मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने जमीन वापस दिलाने की मांग की है। लोहरता निवासी रामप्रकाश यादव ने बताया कि पड़ोसियों ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उनके दोनों बेटों और पत्नी का नाम भी शामिल किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर मुकदमे का निस्तारण कराने की गुहार लगाई है।
इसी दौरान घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे मोदनवाल समाज के लोगों ने रायपुर फुलवारी स्थित श्मशान भूमि पर हो रहे कब्जे की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से यहां समाज के दिवंगत लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, लेकिन अब जमीन पर दबंगों का दखल बढ़ रहा है। उन्होंने मांग की कि श्मशान भूमि को कब्जा मुक्त कर सुरक्षित किया जाए। एसडीएम ने कहा कि भूमि कब्जे, अवैध निर्माण और फर्जी मुकदमों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए।

Trending Videos
अमेठी कोतवाली में एसडीएम आशीष सिंह और सीओ मनोज कुमार मिश्र ने शिकायतें सुनीं। सुबह 11:05 बजे पूरे गोसाई जंगल रामनगर निवासी डॉ. एसपी पाल ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के कुछ लोग रात होते ही अवैध निर्माण शुरू कर देते हैं। वह अब तक 12 बार शिकायत कर चुके हैं। एसडीएम के आदेश के बाद भी पुलिस जांच करने नहीं पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी की जा रही है। एसडीएम ने उन्हें जल्द आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगहर निवासी पांचूराम ने बताया कि उनकी एक बीघा जमीन पर पट्टीदारों ने कब्जा कर लिया है। जब वह विरोध करते हैं तो जान से मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने जमीन वापस दिलाने की मांग की है। लोहरता निवासी रामप्रकाश यादव ने बताया कि पड़ोसियों ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उनके दोनों बेटों और पत्नी का नाम भी शामिल किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर मुकदमे का निस्तारण कराने की गुहार लगाई है।
इसी दौरान घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे मोदनवाल समाज के लोगों ने रायपुर फुलवारी स्थित श्मशान भूमि पर हो रहे कब्जे की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से यहां समाज के दिवंगत लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, लेकिन अब जमीन पर दबंगों का दखल बढ़ रहा है। उन्होंने मांग की कि श्मशान भूमि को कब्जा मुक्त कर सुरक्षित किया जाए। एसडीएम ने कहा कि भूमि कब्जे, अवैध निर्माण और फर्जी मुकदमों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए।