{"_id":"686c147e5cc67f7ad5049a37","slug":"deed-made-from-mentally-ill-son-amethi-news-c-96-1-ame1002-144103-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: मानसिक रूप से बीमार बेटे से कराया बैनामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: मानसिक रूप से बीमार बेटे से कराया बैनामा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन

अमेठी। सोमपुर क्षेत्र की महिला ने सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। महिला का आरोप है कि मानसिक रूप से बीमार बेटे से धोखे से जमीन का बैनामा करा लिया गया और बाद में उसे फर्जी ढंग से बेच भी दिया गया। उन्होंने कोतवाली में तहरीर भी दी है। व्यापारी नेता ने इसे छवि खराब करने के लिए की जा रही साजिश बताया।
शिकायतकर्ता कमला देवी ने बताया कि उनका बेटा जंगजीत मानसिक रूप से अस्वस्थ है। 16 नवंबर, 2024 को जंगल रामनगर निवासी श्यामरती पत्नी राकेश कुमार ने उसे भ्रमित कर जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। दो दिन बाद 18 नवंबर को श्यामरती ने उस जमीन का कडेर गांव की एक महिला के नाम फिर से बैनामा करा दिया। कमला देवी का आरोप है कि इस पूरे षडयंत्र में व्यापारी नेता महेश सोनी की भूमिका है। महिला का कहना है कि भूमि का दाखिल-खारिज अब तक नहीं हुआ है और इस मामले में न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है।
जमीन पर जबरन कब्जा कर चहारदीवारी खड़ी कर दी गई है। कमला देवी ने पहले एसडीएम आशीष सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर आपबीती सुनाई, इसके बाद कोतवाली प्रभारी को भी शिकायती पत्र दिया। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि शिकायत गंभीर है। जमीन के क्रय-विक्रय और रुपये के लेनदेन से जुड़े होने के कारण कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे मामले की गहनता से जांच करें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
वहीं, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त के इस प्रकरण से मेरा कोई लेना देना है। विरोधी मेरी छवि खराब करने के लिए साजिश कर रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
शिकायतकर्ता कमला देवी ने बताया कि उनका बेटा जंगजीत मानसिक रूप से अस्वस्थ है। 16 नवंबर, 2024 को जंगल रामनगर निवासी श्यामरती पत्नी राकेश कुमार ने उसे भ्रमित कर जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। दो दिन बाद 18 नवंबर को श्यामरती ने उस जमीन का कडेर गांव की एक महिला के नाम फिर से बैनामा करा दिया। कमला देवी का आरोप है कि इस पूरे षडयंत्र में व्यापारी नेता महेश सोनी की भूमिका है। महिला का कहना है कि भूमि का दाखिल-खारिज अब तक नहीं हुआ है और इस मामले में न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमीन पर जबरन कब्जा कर चहारदीवारी खड़ी कर दी गई है। कमला देवी ने पहले एसडीएम आशीष सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर आपबीती सुनाई, इसके बाद कोतवाली प्रभारी को भी शिकायती पत्र दिया। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि शिकायत गंभीर है। जमीन के क्रय-विक्रय और रुपये के लेनदेन से जुड़े होने के कारण कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे मामले की गहनता से जांच करें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
वहीं, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त के इस प्रकरण से मेरा कोई लेना देना है। विरोधी मेरी छवि खराब करने के लिए साजिश कर रहे हैं।