{"_id":"686c1ca65aabfb36110b01c7","slug":"no-confirmed-seats-in-trains-passengers-forced-to-travel-in-crowd-amethi-news-c-96-1-ame1002-144042-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं, भीड़ में सफर करने को मजबूर यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं, भीड़ में सफर करने को मजबूर यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन

अमेठी सिटी। लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल खंड पर गौरीगंज होकर गुजरने वाली ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है। जिले से संचालित 22 जोड़ी ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में 20 जुलाई तक कन्फर्म सीट नहीं है। इससे यात्री मजबूरी में साधारण डिब्बों में खचाखच भीड़ के बीच सफर कर रहे हैं।
जिले के हजारों लोग रोजगार के सिलसिले में दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, देहरादून, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में रहते हैं। गर्मी की छुट्टियों और धान की रोपाई के लिए जून में लोग गांव आए थे। अब वे वापस लौटने की कोशिश में हैं, लेकिन ट्रेनों में भीड़ ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है।
रेलवे की वेबसाइट पर नजर डालें तो योगनगरी एक्सप्रेस में 14 जुलाई तक वेटिंग 70 पार, उद्योग नगरी में 90 से अधिक और कोलकाता एक्सप्रेस वेटिंग में 50 पार पहुंच चुकी है। पंजाब मेल और अर्चना एक्सप्रेस में 16 जुलाई तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में भी 14 जुलाई तक सीट नहीं है। सोमवार को जब हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल गौरीगंज स्टेशन से गुजरी, तब जनरल कोच के गेट पर कई यात्री जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखाई दिए। कुछ यात्री तो वॉशरूम के पास खड़े होकर सफर कर रहे थे।
गौरीगंज निवासी रामकुमार यादव ने बताया कि वह मुंबई में काम करते हैं। गांव शादी समारोह में शामिल होने आए थे। अब वापसी करनी है, लेकिन उद्योग नगरी में सीट नहीं मिल रही। मजबूरी में जनरल कोच में यात्रा करनी पड़ेगी। सुषमा देवी ने कहा कि छोटे बच्चों के साथ दिल्ली लौटना है। दो दिन से स्टेशन आ रही हूं, लेकिन एसी तो दूर स्लीपर में भी सीट नहीं मिल रही। अब बस से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं।
गौरीगंज निवासी मनीष शुक्ला ने बताया कि पंजाब मेल में चढ़ना भी मुश्किल हो गया है। टिकट होने के बावजूद बैठने की जगह नहीं मिली। इतनी भीड़ में यात्रा करना जोखिम भरा है।
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि नियमित टिकटों की बुकिंग हो रही है। ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय आरपीएफ निगरानी कर रही है। यात्रियों को कोच के भीतर प्रवेश दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
जिले के हजारों लोग रोजगार के सिलसिले में दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, देहरादून, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में रहते हैं। गर्मी की छुट्टियों और धान की रोपाई के लिए जून में लोग गांव आए थे। अब वे वापस लौटने की कोशिश में हैं, लेकिन ट्रेनों में भीड़ ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे की वेबसाइट पर नजर डालें तो योगनगरी एक्सप्रेस में 14 जुलाई तक वेटिंग 70 पार, उद्योग नगरी में 90 से अधिक और कोलकाता एक्सप्रेस वेटिंग में 50 पार पहुंच चुकी है। पंजाब मेल और अर्चना एक्सप्रेस में 16 जुलाई तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में भी 14 जुलाई तक सीट नहीं है। सोमवार को जब हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल गौरीगंज स्टेशन से गुजरी, तब जनरल कोच के गेट पर कई यात्री जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखाई दिए। कुछ यात्री तो वॉशरूम के पास खड़े होकर सफर कर रहे थे।
गौरीगंज निवासी रामकुमार यादव ने बताया कि वह मुंबई में काम करते हैं। गांव शादी समारोह में शामिल होने आए थे। अब वापसी करनी है, लेकिन उद्योग नगरी में सीट नहीं मिल रही। मजबूरी में जनरल कोच में यात्रा करनी पड़ेगी। सुषमा देवी ने कहा कि छोटे बच्चों के साथ दिल्ली लौटना है। दो दिन से स्टेशन आ रही हूं, लेकिन एसी तो दूर स्लीपर में भी सीट नहीं मिल रही। अब बस से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं।
गौरीगंज निवासी मनीष शुक्ला ने बताया कि पंजाब मेल में चढ़ना भी मुश्किल हो गया है। टिकट होने के बावजूद बैठने की जगह नहीं मिली। इतनी भीड़ में यात्रा करना जोखिम भरा है।
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि नियमित टिकटों की बुकिंग हो रही है। ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय आरपीएफ निगरानी कर रही है। यात्रियों को कोच के भीतर प्रवेश दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।