{"_id":"686c15f4509c34804a0f5eb4","slug":"open-drains-on-the-banda-tanda-highway-are-inviting-accidents-amethi-news-c-96-1-ame1008-144057-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बांदा-टांडा हाईवे किनारे खुले नाले दे रहे हादसों को दावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बांदा-टांडा हाईवे किनारे खुले नाले दे रहे हादसों को दावत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन

कोतवाली गौरीगंज के पास हाईवे किनारे खुला नाला।
अमेठी सिटी। गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में बांदा-टांडा हाईवे के किनारे खुले नालों से हादसों का खतरा बढ़ गया है। इस मार्ग पर करीब तीन से चार किलोमीटर के दायरे में शहरी क्षेत्र हैं। हाईवे से महज दो मीटर पर नाले बने हैं। इन नालों पर स्लैब (पटिया) नहीं लगाई गई हैं। जगह-जगह नाले खुले पड़े हैं, जिसमें गिरकर आए दिन छुट्टा मवेशी घायल हो रहे हैं। नगर पालिका से सहायता न मिलने पर कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों ने निजी खर्च से पटिया लगवाई हैं। बावजूद इसके, ज्यादातर स्थानों पर नाले खुले पड़े हैं।
केस : एक
बांदा-टांडा हाईवे पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौरीगंज के पास करीब आठ वर्ष पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था। यहां पर नाला चोक है और नाले पर रखी पटिया टूटी पड़ी है। पास में इफको केंद्र है। पटिया टूटी होने से यहां आने वाले किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है।
केस : दो
इसी हाईवे पर गौरीगंज मुख्य बाजार से लेकर नगर पालिका कार्यालय और हनुमान तिराहा तक वर्ष 2020 में नाले का निर्माण कराया गया था। इस बीच बस अड्डा सहित कई सरकारी कार्यालय हैं। बावजूद इसके, लगभग 300 मीटर लंबा नाला अधिकांश जगह खुला पड़ा है। खासकर बस यात्री, बाजार आने वाले लोगों को खुले नाले से खतरा रहता है।
केस : तीन
इसी हाईवे पर हनुमान तिराहा से लोदी नाला तक 2022-23 में नाले का निर्माण कराया गया। इस मार्ग पर दो इंटर कॉलेज, दो डिग्री कॉलेज, ग्राम न्यायालय के साथ कई प्रतिष्ठान हैं। न्यायालय, कॉलेज के आसपास कई स्थानों पर नाला खुला पड़ा है।
प्रस्ताव तैयार कराकर रखी जाएगी पटिया
नगर पालिका ईओ के सुनील कुमार ने बताया कि नाले पहले के बने हैं। नए नाले के निर्माण में पटिया सहित एस्टीमेट बनाया जाता है। बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव तैयार कर पटिया रखी जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
केस : एक
बांदा-टांडा हाईवे पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौरीगंज के पास करीब आठ वर्ष पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था। यहां पर नाला चोक है और नाले पर रखी पटिया टूटी पड़ी है। पास में इफको केंद्र है। पटिया टूटी होने से यहां आने वाले किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस : दो
इसी हाईवे पर गौरीगंज मुख्य बाजार से लेकर नगर पालिका कार्यालय और हनुमान तिराहा तक वर्ष 2020 में नाले का निर्माण कराया गया था। इस बीच बस अड्डा सहित कई सरकारी कार्यालय हैं। बावजूद इसके, लगभग 300 मीटर लंबा नाला अधिकांश जगह खुला पड़ा है। खासकर बस यात्री, बाजार आने वाले लोगों को खुले नाले से खतरा रहता है।
केस : तीन
इसी हाईवे पर हनुमान तिराहा से लोदी नाला तक 2022-23 में नाले का निर्माण कराया गया। इस मार्ग पर दो इंटर कॉलेज, दो डिग्री कॉलेज, ग्राम न्यायालय के साथ कई प्रतिष्ठान हैं। न्यायालय, कॉलेज के आसपास कई स्थानों पर नाला खुला पड़ा है।
प्रस्ताव तैयार कराकर रखी जाएगी पटिया
नगर पालिका ईओ के सुनील कुमार ने बताया कि नाले पहले के बने हैं। नए नाले के निर्माण में पटिया सहित एस्टीमेट बनाया जाता है। बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव तैयार कर पटिया रखी जाएगी।