{"_id":"686c1d4f6587d2bf2e054bd4","slug":"four-illegal-ultrasound-centers-were-running-in-front-of-chc-sealed-amethi-news-c-96-1-ame1002-144065-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सीएचसी के सामने ही चल रहे थे चार अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सीएचसी के सामने ही चल रहे थे चार अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, सील
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन

जगदीशपुर सीएचसी के सामने अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच करते एसडीएम, एसीएमओ व अन्य।
कमरौली/जगदीशपुर (अमेठी)। जगदीशपुर सीएचसी के सामने अवैध रूप से संचालित चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर सोमवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम मुसाफिरखाना अभिनव कन्नौजिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मैक्स, नवीन, श्रीराम और जसीम अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया। एक अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर बंद मिला, जिसके चलते उसकी जांच नहीं हो सकी।
संयुक्त टीम की जांच में पता चला कि इन सेंटरों के पंजीकरण में गलत कागजात लगाए गए थे। विशेषज्ञ चिकित्सक और निर्धारित तकनीकी मानक भी पूरे नहीं मिले। एसडीएम ने बताया कि अस्पताल के सामने लंबे समय से संचालित इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को लेकर शिकायतें मिली थीं। सत्यापन के बाद गुप्त रूप से छापा मारा गया। जांच में सभी सेंटर अवैध पाए गए। कुछ मशीनें तकनीकी रूप से ठीक नहीं थीं।
अधिकारियों के अनुसार, नियमानुसार जब तक किसी सेंटर का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हो जाता, तब तक संचालन मान्य नहीं है। बिना पंजीकरण और विशेषज्ञ की निगरानी के जांच कराना नियमों के विरुद्ध है। ऐसे संस्थानों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, जांच के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय कुमार से सेंटरों को पूर्व में जारी नोटिस की जानकारी मांगी गई तो वह तारीख और पत्रांक संख्या नहीं बता सके। टीम में एसडीएम के अलावा एसीएमओ डॉ. राम प्रसाद, थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव, उपनिरीक्षक वीरेंद्र मिश्र शामिल रहे।
शिकायतों पर हुई कार्रवाई
एसीएमओ डॉ. राम प्रसाद ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की ओर से सेंटरों के अवैध संचालन की शिकायतें मिली थीं। पुष्टि के बाद छापा मारा गया और चार सेंटर सील कर दिए गए। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
संयुक्त टीम की जांच में पता चला कि इन सेंटरों के पंजीकरण में गलत कागजात लगाए गए थे। विशेषज्ञ चिकित्सक और निर्धारित तकनीकी मानक भी पूरे नहीं मिले। एसडीएम ने बताया कि अस्पताल के सामने लंबे समय से संचालित इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को लेकर शिकायतें मिली थीं। सत्यापन के बाद गुप्त रूप से छापा मारा गया। जांच में सभी सेंटर अवैध पाए गए। कुछ मशीनें तकनीकी रूप से ठीक नहीं थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों के अनुसार, नियमानुसार जब तक किसी सेंटर का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हो जाता, तब तक संचालन मान्य नहीं है। बिना पंजीकरण और विशेषज्ञ की निगरानी के जांच कराना नियमों के विरुद्ध है। ऐसे संस्थानों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, जांच के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय कुमार से सेंटरों को पूर्व में जारी नोटिस की जानकारी मांगी गई तो वह तारीख और पत्रांक संख्या नहीं बता सके। टीम में एसडीएम के अलावा एसीएमओ डॉ. राम प्रसाद, थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव, उपनिरीक्षक वीरेंद्र मिश्र शामिल रहे।
शिकायतों पर हुई कार्रवाई
एसीएमओ डॉ. राम प्रसाद ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की ओर से सेंटरों के अवैध संचालन की शिकायतें मिली थीं। पुष्टि के बाद छापा मारा गया और चार सेंटर सील कर दिए गए। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।