{"_id":"686c1b4965536ffe190dc9cc","slug":"raid-on-fertilizer-shops-irregularities-exposed-amethi-news-c-96-1-ame1008-144108-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: उर्वरक दुकानों पर छापा, गड़बड़ी उजागर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: उर्वरक दुकानों पर छापा, गड़बड़ी उजागर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन

अमेठी सिट। उर्वरकों की कालाबाजारी और अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग की दो संयुक्त टीमों ने सोमवार को बहादुरपुर, तिलोई, सिंहपुर और फुरसतगंज मार्ग पर कई उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान एक डीएपी का नमूना संग्रह किया गया जबकि कई दुकानों पर रिकॉर्ड में गड़बड़ी और स्टॉक रजिस्टर में कमी पाई गई।
उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार और जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बहादुरपुर और सिंहपुर क्षेत्र की करीब 10 दुकानों की जांच की। बहादुरपुर स्थित किसान सेवा केंद्र, जायसवाल खाद भंडार, रवि ट्रेडर्स शाहमऊ, एग्री जंक्शन मोहनगंज और फूला में कोऑपरेटिव सोसाइटी सहित अन्य दुकानों पर निरीक्षण किया गया। फूला स्थित सहकारी समिति बंद पाई गई, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार और अपर जिला कृषि अधिकारी अंकुर सिंह ने बहादुरपुर से फुरसतगंज तक निरीक्षण किया। मौर्या ट्रेडर्स और प्रिज्म ट्रेडर्स बाबूगंज पर अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किया गया।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात को इफको से 500 क्विंटल डीएपी की खेप रायबरेली से अमेठी पहुंचेगी। मंगलवार सुबह से यह खेप सरकारी समितियों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पहले से स्टॉक में मौजूद 5000 क्विंटल डीएपी का वितरण भी सहकारी समितियों पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में डीएपी और यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है।
विज्ञापन

Trending Videos
उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार और जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बहादुरपुर और सिंहपुर क्षेत्र की करीब 10 दुकानों की जांच की। बहादुरपुर स्थित किसान सेवा केंद्र, जायसवाल खाद भंडार, रवि ट्रेडर्स शाहमऊ, एग्री जंक्शन मोहनगंज और फूला में कोऑपरेटिव सोसाइटी सहित अन्य दुकानों पर निरीक्षण किया गया। फूला स्थित सहकारी समिति बंद पाई गई, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार और अपर जिला कृषि अधिकारी अंकुर सिंह ने बहादुरपुर से फुरसतगंज तक निरीक्षण किया। मौर्या ट्रेडर्स और प्रिज्म ट्रेडर्स बाबूगंज पर अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किया गया।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात को इफको से 500 क्विंटल डीएपी की खेप रायबरेली से अमेठी पहुंचेगी। मंगलवार सुबह से यह खेप सरकारी समितियों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पहले से स्टॉक में मौजूद 5000 क्विंटल डीएपी का वितरण भी सहकारी समितियों पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में डीएपी और यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है।