{"_id":"6963f3da94a7e6d4460697a8","slug":"elderly-woman-dies-after-being-hit-by-an-out-of-control-car-amethi-news-c-96-1-ame1002-156362-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बेकाबू कार की चपेट में आने से वृद्धा की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बेकाबू कार की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भेटुआ। अमेठी के सरयू शुकुल का पुरवा मजरे भेटुआ गांव निवासी देवमती (75) की रविवार को बेकाबू कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
रामचंदर के मुताबिक उनकी मां देवमती रविवार को किसी काम से निकली थीं। वह अमेठी-सुलतानपुर मार्ग गांव के पास पैदल पार कर रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई कार की चपेट में उनकी मां घायल हो गईं। घायल वृद्धा को सीएचसी नौगरिवा ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवमती की मौत के बाद बहू विद्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
नाती प्रवीण और नातिन प्रिया व कीर्ति दादी की मौत से बिलख रहे हैं। बच्चों को रोता देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। बेटा रामचंदर गमगीन है। रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं।
इंस्पेक्टर गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अस्पताल से मिली सूचना पर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
रामचंदर के मुताबिक उनकी मां देवमती रविवार को किसी काम से निकली थीं। वह अमेठी-सुलतानपुर मार्ग गांव के पास पैदल पार कर रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई कार की चपेट में उनकी मां घायल हो गईं। घायल वृद्धा को सीएचसी नौगरिवा ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवमती की मौत के बाद बहू विद्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाती प्रवीण और नातिन प्रिया व कीर्ति दादी की मौत से बिलख रहे हैं। बच्चों को रोता देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। बेटा रामचंदर गमगीन है। रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं।
इंस्पेक्टर गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अस्पताल से मिली सूचना पर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।