{"_id":"686c1579b06b00033d083d04","slug":"fire-broke-out-in-a-tailor-shop-due-to-short-circuit-amethi-news-c-96-1-ame1002-144058-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: टेलर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: टेलर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन

संग्रामपुर के हनुमानगंज बाजार स्थित दुकान में आग लगने से जले सामान।
संग्रामपुर (अमेठी)। हनुमानगंज बाजार में टेलर की दुकान में रविवार रात आग लगने से करीब चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग शॉर्ट सर्किट से लगी और दुकान के भीतर रखे कपड़े, फर्नीचर, सिलाई मशीनें और स्कूली बच्चों की ड्रेस जल गई।
ठेंगहा गांव निवासी रहीश अहमद की कपड़े सिलने की दुकान अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग के हनुमानगंज बाजार में है। रविवार रात करीब आठ बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात तीन बजे गांव के किसान बबलू ओझा ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने जा रहे थे, तभी उन्होंने दुकान से धुआं उठता देखा। उन्होंने तत्काल फोन कर रहीश अहमद को इसकी जानकारी दी। रहीश जब तक मौके पर पहुंचे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दुकान का लगभग सारा सामान जल चुका था।
सोमवार सुबह हल्का लेखपाल संजीव कुमार द्विवेदी ने नुकसान का जायजा लिया। रहीश ने बताया कि इस दुकान से ही उनके परिवार का खर्च चलता था।
विज्ञापन

Trending Videos
ठेंगहा गांव निवासी रहीश अहमद की कपड़े सिलने की दुकान अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग के हनुमानगंज बाजार में है। रविवार रात करीब आठ बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात तीन बजे गांव के किसान बबलू ओझा ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने जा रहे थे, तभी उन्होंने दुकान से धुआं उठता देखा। उन्होंने तत्काल फोन कर रहीश अहमद को इसकी जानकारी दी। रहीश जब तक मौके पर पहुंचे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दुकान का लगभग सारा सामान जल चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह हल्का लेखपाल संजीव कुमार द्विवेदी ने नुकसान का जायजा लिया। रहीश ने बताया कि इस दुकान से ही उनके परिवार का खर्च चलता था।