{"_id":"681d031e5c3b215a630ba0de","slug":"he-borrowed-goods-from-the-shopkeeper-claiming-to-be-an-architect-and-refused-to-pay-amethi-news-c-96-1-ame1002-139968-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: आर्किटेक्ट बता दुकानदार से उधार लिया सामान, भुगतान से इन्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: आर्किटेक्ट बता दुकानदार से उधार लिया सामान, भुगतान से इन्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 May 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
अमेठी सिटी। गौरीगंज कस्बे में हार्डवेयर और पेंट की दुकान चलाने वाले माधवपुर निवासी राजेंद्र कुमार से एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आर्किटेक्ट बताकर सामान उधार ले लिया। अब भुगतान करने से इन्कार करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।
राजेंद्र कुमार के मुताबिक पांच नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया और खुद को आजाद हुसैन आर्किटेक्ट बताया। उसने विजिटिंग कार्ड भी दिया। उसने बताया कि बगल में उसकी साइट चल रही है और तुरंत वाटरप्रूफ पुट्टी की जरूरत है। विश्वास में लेकर राजेंद्र ने उसे साठान दे दिया। इंतजार के बावजूद वह व्यक्ति नहीं लौटा। फोन करने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला।
आठ नवंबर को उसी व्यक्ति का दोबारा फोन आया, जिसमें उसने और माल मंगवाने की बात कही, लेकिन दुकानदार ने पुराने पैसे चुकाने की शर्त रखी। आरोपी ने अगले दिन पैसे चुकाने की बात कही, लेकिन फिर नहीं आया। 14 मार्च को आरोपी फिर से दुकान पर पहुंचा और दोबारा उधार माल मांगा। जब राजेंद्र ने पहले का बकाया मांगा तो आरोपी ने न केवल पैसा देने से इन्कार किया, बल्कि धमकी दी कि अब अपना पैसा भूल जाओ, ज्यादा परेशान किया तो तुम्हें मरवा दूंगा और दुकान लुटवा दूंगा। बताया कि उसकी मोबाइल कॉल की रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
राजेंद्र कुमार के मुताबिक पांच नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आया और खुद को आजाद हुसैन आर्किटेक्ट बताया। उसने विजिटिंग कार्ड भी दिया। उसने बताया कि बगल में उसकी साइट चल रही है और तुरंत वाटरप्रूफ पुट्टी की जरूरत है। विश्वास में लेकर राजेंद्र ने उसे साठान दे दिया। इंतजार के बावजूद वह व्यक्ति नहीं लौटा। फोन करने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
आठ नवंबर को उसी व्यक्ति का दोबारा फोन आया, जिसमें उसने और माल मंगवाने की बात कही, लेकिन दुकानदार ने पुराने पैसे चुकाने की शर्त रखी। आरोपी ने अगले दिन पैसे चुकाने की बात कही, लेकिन फिर नहीं आया। 14 मार्च को आरोपी फिर से दुकान पर पहुंचा और दोबारा उधार माल मांगा। जब राजेंद्र ने पहले का बकाया मांगा तो आरोपी ने न केवल पैसा देने से इन्कार किया, बल्कि धमकी दी कि अब अपना पैसा भूल जाओ, ज्यादा परेशान किया तो तुम्हें मरवा दूंगा और दुकान लुटवा दूंगा। बताया कि उसकी मोबाइल कॉल की रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।