{"_id":"681d02d9df912469d606973a","slug":"the-baraatis-beat-up-a-woman-shopkeeper-for-not-giving-directions-amethi-news-c-96-1-ame1002-139982-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: रास्ता न बताने पर बरातियों ने महिला दुकानदार को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: रास्ता न बताने पर बरातियों ने महिला दुकानदार को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 May 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संग्रामपुर (अमेठी)। क्षेत्र के शंकरगढ़ चौराहे पर बनवीरपुर में रास्ता न बताने पर बोलेरो सवार बरातियों ने बुधवार रात महिला दुकानदार उर्मिला वर्मा के साथ मारपीट की। शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
मुंशीगंज भूसियावां थाना मुंशीगंज से बरात बोलेरो से प्रतापगढ़ के कांधरपुर जा रही थी। रास्ता भटकने पर बरातियों ने दुकान चला रहीं उर्मिला वर्मा से रास्ता पूछा। महिला के पैंट-शर्ट और छोटे बाल देख बरातियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने महिला से मारपीट कर दी।
बीचबचाव में आए ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी जसकरन वर्मा भी चोटिल हो गए। ग्रामीणों के जुटने पर बराती भाग निकले, लेकिन एक युवक पकड़ लिया गया। घायल उर्मिला और जसकरन को पुलिस ने सीएचसी भेजा। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
मुंशीगंज भूसियावां थाना मुंशीगंज से बरात बोलेरो से प्रतापगढ़ के कांधरपुर जा रही थी। रास्ता भटकने पर बरातियों ने दुकान चला रहीं उर्मिला वर्मा से रास्ता पूछा। महिला के पैंट-शर्ट और छोटे बाल देख बरातियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने महिला से मारपीट कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीचबचाव में आए ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी जसकरन वर्मा भी चोटिल हो गए। ग्रामीणों के जुटने पर बराती भाग निकले, लेकिन एक युवक पकड़ लिया गया। घायल उर्मिला और जसकरन को पुलिस ने सीएचसी भेजा। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।