{"_id":"6976654244ab17a4a60909e4","slug":"kalash-yatra-taken-out-with-pomp-and-show-amethi-news-c-96-1-ame1022-157377-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
सिंहपुर के फूला गांव की कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।स्रोत-आयोजक
विज्ञापन
सिंहपुर। फूला गांव स्थित रामलीला मैदान में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा आयोजन स्थल से निकलकर बाबा फुलेश्वर महादेव फूला, मां शीतला देवी धाम गौड़ा, आदिशक्ति मां अहोरवा भवानी मंदिर, बाबा बालक दास की तपोस्थली जयनगरा से होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा में पीतांबर धारण किए महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। इस दौरान वाद्य यंत्रों पर भक्ति गीतों और हर हर महादेव, जय श्री राम आदि जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। महिलाएं बाबा बालदास की तपोस्थली पर स्थित सगरा से जल लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचीं।
आयोजन समिति के सदस्य श्रवण कुमार बाजपेयी और नंदकिशोर पांडेय ने बताया कि प्रवाचक विद्यांशु महाराज श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे। कथा 31 जनवरी तक दिन में दो से सायं सात बजे तक होगी। समापन पर एक फरवरी को भंडारा होगा। इस दौरान अशोक सिंह, रत्नेश बाजपेई, शिवकुमार शुक्ला, कुलदीप सिंह, विवेक शुक्ला, आशुतोष पांडेय, संदीप शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, राहुल बाजपेई, सौरभ, वैद्यनाथ शुक्ला, राहुल, विनीता, गुड़िया, सुमन, ललिता, रश्मि आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कलश यात्रा में पीतांबर धारण किए महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। इस दौरान वाद्य यंत्रों पर भक्ति गीतों और हर हर महादेव, जय श्री राम आदि जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। महिलाएं बाबा बालदास की तपोस्थली पर स्थित सगरा से जल लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजन समिति के सदस्य श्रवण कुमार बाजपेयी और नंदकिशोर पांडेय ने बताया कि प्रवाचक विद्यांशु महाराज श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे। कथा 31 जनवरी तक दिन में दो से सायं सात बजे तक होगी। समापन पर एक फरवरी को भंडारा होगा। इस दौरान अशोक सिंह, रत्नेश बाजपेई, शिवकुमार शुक्ला, कुलदीप सिंह, विवेक शुक्ला, आशुतोष पांडेय, संदीप शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, राहुल बाजपेई, सौरभ, वैद्यनाथ शुक्ला, राहुल, विनीता, गुड़िया, सुमन, ललिता, रश्मि आदि मौजूद रहे।
