{"_id":"6914ddad7459eb7c3b00a278","slug":"lucknow-prayagraj-sangam-passenger-arrived-four-and-a-half-hours-late-amethi-news-c-96-1-ame1002-152165-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: साढ़े चार घंटे देरी से पहुंची लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: साढ़े चार घंटे देरी से पहुंची लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। लखनऊ-प्रतापगढ़ रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब से संचालित होने का क्रम थम नहीं रहा है। बुधवार को लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर साढ़े चार घंटे तो अप व डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस चार-चार घंटे की देरी से गौरीगंज पहुंची। अन्य ट्रेनों का परिचालन भी एक से दो घंटे विलंब से हुआ। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करनी पड़ी।
लखनऊ से रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक संचालित लखनऊ-प्रयागराज संगम ट्रेन के यात्रियों को बुधवार को साढ़े चार घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ी। बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन से प्रयागराज जाकर गंगा स्नान व दर्शन कर लौटते हैं। लेकिन ट्रेन देरी से आगमन के कारण यात्रियों को असुविधा हुई। यह ट्रेन निर्धारित समय सुबह 9:12 बजे के स्थान पर दोपहर 1:35 बजे गौरीगंज पहुंची। वहीं अप व डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस भी चार-चार घंटे की देरी से पहुंची।
भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, अप व डाउन जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल, उद्योगनगरी, पद्मावत व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी एक-एक घंटे विलंब से आईं। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि संगम पैसेंजर साढ़े चार घंटे देर से संचालित हुई। अन्य ट्रेनें भी अपरिहार्य कारणों से लेट रहीं। यात्रियों को ट्रेनों के आगमन की जानकारी समय-समय पर दी जाती रही।
Trending Videos
लखनऊ से रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक संचालित लखनऊ-प्रयागराज संगम ट्रेन के यात्रियों को बुधवार को साढ़े चार घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ी। बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन से प्रयागराज जाकर गंगा स्नान व दर्शन कर लौटते हैं। लेकिन ट्रेन देरी से आगमन के कारण यात्रियों को असुविधा हुई। यह ट्रेन निर्धारित समय सुबह 9:12 बजे के स्थान पर दोपहर 1:35 बजे गौरीगंज पहुंची। वहीं अप व डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस भी चार-चार घंटे की देरी से पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, अप व डाउन जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल, उद्योगनगरी, पद्मावत व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी एक-एक घंटे विलंब से आईं। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि संगम पैसेंजर साढ़े चार घंटे देर से संचालित हुई। अन्य ट्रेनें भी अपरिहार्य कारणों से लेट रहीं। यात्रियों को ट्रेनों के आगमन की जानकारी समय-समय पर दी जाती रही।