सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   Potholes and water on the roads, making walking difficult

Amethi News: सड़कों पर गड्ढे व पानी, चलना दुश्वार

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी Updated Mon, 07 Jul 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
Potholes and water on the roads, making walking difficult
शाहगढ़ के रामगंज-भुसियांवा मार्ग पर बना गड़्ढा और जमा पानी। स्रोत- संवाद
अमेठी सिटी। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी से बनते ही इनके उखड़ने की शिकायतें आती रहीं। ये सड़कें अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। उखड़ी गिट्टियां और गड्ढों के बीच आवागमन राहगीरों की मजबूरी है। बारिश होने के बाद ऐसी सड़कों पर चलना बेहद मुश्किल हो गया है। गड्ढों में भरे गंदे पानी और कीचड़ के बीच लोग आवागमन कर रहे हैं। कई सड़कें तो ऐसी हैं जिनका अब अस्तित्व ही खत्म हो चुका है। ऐसी सड़कें बारिश में कीचड़ से सन गई हैं। राहगीर तो जैसे-तैसे इनके बीच से गुजर रहे हैं, लेकिन स्कूली बच्चों के लिए यह समस्या है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos







गंदे पानी से होकर गुजर रहे लोग
भादर। ब्लॉक क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित रामगंज से अग्रेसर, सोनारी होते हुए रतापुर की तरफ जाने वाली सड़क में गहरे गड्ढे हैं। बारिश में गड्ढों में पानी भरने से आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते हैं। लगभग छह किमी लंबी सड़क रायपुर, रामचंद्रपुर, खरगीपुर, सांगापुर, घनश्यामपुर, तिवारीपुर, ढेमा, मवैया, मगरा, रतापुर सहित दर्जनों गांव के अलावा भादर ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन 300 से 400 लोगों का आवागमन रहता है। सोनारी निवासी संजय तिवारी, घोरहा निवासी अशोक सिंह हिटलर ने सड़क की मरम्मत की मांग लोक निर्माण विभाग से की है।
विज्ञापन
विज्ञापन







सड़क पर जमा घरों का गंदा पानी
कमरौली। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पालपुर से निहालगढ़ कस्बे को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग 500 मीटर जर्जर हो चुका है। दो किलोमीटर लंबी इस सड़क से रोजाना करीब एक हजार से अधिक लोग आते-जाते हैं। नाली का निर्माण न होने से दर्जनों घरों का गंदा पानी सड़क पर भरा है। राहगीरों, स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय सुनील कुमार, पप्पू, असद अंसारी ने बताया कि यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है। जर्जर मार्ग और कीचड़ से हादसे का डर बना रहता है। प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।





गड्ढों व पानी से राहगीर खा रहे हिचकोले
शाहगढ़ (अमेठी)। कस्बे से रामगंज भुसियावां होते हुए ब्लाॅक कार्यालय को जाने वाली सड़क पर जल की निकासी न होने से बारिश का पानी भरा रहता है। इस सड़क पर गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। लोग किसी तरह हिचकोले खाकर आवागमन कर रहे हैं। ब्लॉक कार्यालय आने जाने वाले, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे, राहगीर, कर्मी तथा फरियादियों को गुजरना पड़ता है। ग्रामीण राम सजीवन मटियारी, जंग बहादुर, साधु वर्मा, संदीप कुमार आदि ने सड़क पर हुए जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed