{"_id":"6963f3452c4d3f46ab0bd7f7","slug":"pratapgarhs-cloth-merchant-was-made-unconscious-and-his-throat-was-slit-amethi-news-c-96-1-ame1002-156386-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: प्रतापगढ़ के कपड़ा व्यवसायी को बेहोश कर काटा था गला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: प्रतापगढ़ के कपड़ा व्यवसायी को बेहोश कर काटा था गला
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। प्रतापगढ़ के चौक बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी विजय सिंह की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। तंत्र-मंत्र से आराम न होने, आर्थिक नुकसान और लगातार धनराशि की मांग से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया गया। जायस के छोटा गोरियाना कस्बा निवासी राजन सोनकर ने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले विजय पर वार कर बेहोश किया। बाद में तीन साथियों ने हाथ -पैर पकड़े और उसने सिर को धड़ से अलग कर दिया।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि एसओजी प्रभारी अनूप सिंह और जायस प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल गतिविधि और सीसीटीवी फुटेज की कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों की पहचान की। इसी बीच पता चला कि तिरफला चौराहे के पास से छोटा गोरियाना कस्बा निवासी राजन सोनकर उर्फ निरहू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अजय सोनकर कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मुख्य आरोपी राजन सोनकर ने बताया कि वह और उसकी मां विजय सिंह से झाड़-फूंक कराते रहे। हालत में सुधार न होने पर खर्च बढ़ता गया। इसी बीच धनराशि की मांग जारी रहने से तनाव बढ़ा। राजन ने साथियों संग साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घर के पास गदहिया तालाब के पास स्थित पुराने कुएं में विजय का सिर भी बरामद किया है। उनके पास से गडासा, चार मोबाइल फोन, मृतक के कपड़े, ईंटें और घटना में प्रयुक्त कार व अन्य सामग्री बरामद की है। एसपी ने बताया कि सफल कार्रवाई करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
Trending Videos
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि एसओजी प्रभारी अनूप सिंह और जायस प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल गतिविधि और सीसीटीवी फुटेज की कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों की पहचान की। इसी बीच पता चला कि तिरफला चौराहे के पास से छोटा गोरियाना कस्बा निवासी राजन सोनकर उर्फ निरहू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अजय सोनकर कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में मुख्य आरोपी राजन सोनकर ने बताया कि वह और उसकी मां विजय सिंह से झाड़-फूंक कराते रहे। हालत में सुधार न होने पर खर्च बढ़ता गया। इसी बीच धनराशि की मांग जारी रहने से तनाव बढ़ा। राजन ने साथियों संग साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घर के पास गदहिया तालाब के पास स्थित पुराने कुएं में विजय का सिर भी बरामद किया है। उनके पास से गडासा, चार मोबाइल फोन, मृतक के कपड़े, ईंटें और घटना में प्रयुक्त कार व अन्य सामग्री बरामद की है। एसपी ने बताया कि सफल कार्रवाई करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।