{"_id":"6963efe40f85d50683012f14","slug":"protest-against-atrocities-on-hindus-amethi-news-c-96-1-ame1008-156344-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:15 AM IST
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी। स्रोत : पार्टी
विज्ञापन
अमेठी सिटी। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के बढ़ते मामलों को लेकर रविवार को आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। भारत सरकार से बांग्लादेश से कूटनीतिक व व्यापारिक संबंध तोड़ने की मांग उठाई।
पार्टी जिलाध्यक्ष अनुराग शुक्ल की अगुवाई में प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। आरोप है कि भारत सरकार की ओर से प्रभावी पहल नहीं होने से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर भारत अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और कूटनीतिक क्षमता का उपयोग कर पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से संविधान में निहित विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार को कठोर निर्णय लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
कहा कि जब तक बांग्लादेश सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की ठोस गारंटी नहीं देती, तब तक भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध समाप्त कर दिए जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त भारत से बांग्लादेश को दी जा रही बिजली आपूर्ति बंद करने की भी मांग की। पदाधिकारियों ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में मिल रहे संरक्षण पर भी आपत्ति जताई है। इस दौरान जिला सह प्रभारी शिव प्रसाद कश्यप, डॉ. मलखान सिंह, मोहम्मद आवेश हनफी, पूजा वर्मा, मयंक तिवारी, अब्दुल सलाम, अशोक सेन, चंद्र प्रकाश मयंक, रामभवन आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पार्टी जिलाध्यक्ष अनुराग शुक्ल की अगुवाई में प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। आरोप है कि भारत सरकार की ओर से प्रभावी पहल नहीं होने से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर भारत अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और कूटनीतिक क्षमता का उपयोग कर पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से संविधान में निहित विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार को कठोर निर्णय लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि जब तक बांग्लादेश सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की ठोस गारंटी नहीं देती, तब तक भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध समाप्त कर दिए जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त भारत से बांग्लादेश को दी जा रही बिजली आपूर्ति बंद करने की भी मांग की। पदाधिकारियों ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में मिल रहे संरक्षण पर भी आपत्ति जताई है। इस दौरान जिला सह प्रभारी शिव प्रसाद कश्यप, डॉ. मलखान सिंह, मोहम्मद आवेश हनफी, पूजा वर्मा, मयंक तिवारी, अब्दुल सलाम, अशोक सेन, चंद्र प्रकाश मयंक, रामभवन आदि मौजूद रहे।