{"_id":"68eaadcc2c18749611016ad0","slug":"sanatanis-should-remain-steadfast-in-their-religion-amethi-news-c-96-1-ame1022-150184-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: अपने धर्म पर अडिग रहें सनातनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: अपने धर्म पर अडिग रहें सनातनी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 12 Oct 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
.जगदीशपुर में अनुयायियों को संबोधित करते शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती।-संवाद
विज्ञापन
जगदीशपुर। काशी सुमेरु के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज का शनिवार को वाराणसी से बरेली जाते समय जगदीशपुर में स्वागत किया गया। अल्प विराम के दौरान उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू संस्कृति से होकर शांति का रास्ता गुजरता है।
उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें भारत में धर्मांतरण करा रही हैं, जिन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। सनातनियों को अपने धर्म पर अडिग रहना चाहिए। एक सवाल के जवाब में बताया कि आज सरकारी नियंत्रण में चार लाख से ज्यादा मंदिर है। सरकार चर्च, मस्जिदों, गिरजाघरों का अधिग्रहण नहीं कर सकती तो मंदिरों से भी सरकार का नियंत्रण अविलंब हटना चाहिए।
वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदुओं का बोर्ड होना चाहिए। मंदिरों के पैसे से गायों का संरक्षण हो। शिक्षा के केंद्र बनें, लेकिन किसी भी दशा में वह पैसा सरकारी कोषागार में नहीं जाना चाहिए। दावा किया कि गोंडा, वाराणसी, बरेली, चंदौली, फतेहपुर, कानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में धर्मांतरण का खेल चल रहा है।
पीठाधीश्वर ने कहा कि सनातन की शिक्षा यूक्रेन और रूस को शांति दे सकती है। इस्रराइल या गाजा में भी यदि शांति होगी तो सनातन के मूल्यों पर ही होगी। इस दौरान पंडित आशुतोष पांडेय, करुणाकांत पांडेय, शिव बहादुर सिंह, सजन बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें भारत में धर्मांतरण करा रही हैं, जिन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। सनातनियों को अपने धर्म पर अडिग रहना चाहिए। एक सवाल के जवाब में बताया कि आज सरकारी नियंत्रण में चार लाख से ज्यादा मंदिर है। सरकार चर्च, मस्जिदों, गिरजाघरों का अधिग्रहण नहीं कर सकती तो मंदिरों से भी सरकार का नियंत्रण अविलंब हटना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदुओं का बोर्ड होना चाहिए। मंदिरों के पैसे से गायों का संरक्षण हो। शिक्षा के केंद्र बनें, लेकिन किसी भी दशा में वह पैसा सरकारी कोषागार में नहीं जाना चाहिए। दावा किया कि गोंडा, वाराणसी, बरेली, चंदौली, फतेहपुर, कानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में धर्मांतरण का खेल चल रहा है।
पीठाधीश्वर ने कहा कि सनातन की शिक्षा यूक्रेन और रूस को शांति दे सकती है। इस्रराइल या गाजा में भी यदि शांति होगी तो सनातन के मूल्यों पर ही होगी। इस दौरान पंडित आशुतोष पांडेय, करुणाकांत पांडेय, शिव बहादुर सिंह, सजन बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।