{"_id":"69308acb590ec4537300bca7","slug":"sir-re-verification-and-amendment-of-online-forms-increased-the-problem-amethi-news-c-96-1-ame1008-153615-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : ऑनलाइन हुए फॉर्मों की दोबारा जांच व संशोधन ने बढ़ाई परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : ऑनलाइन हुए फॉर्मों की दोबारा जांच व संशोधन ने बढ़ाई परेशानी
विज्ञापन
मॉडल प्राथमिक विद्यालय पचेहरी में एसआईआर फार्म संकलित करते बीएलओ।
- फोटो : मॉडल प्राथमिक विद्यालय पचेहरी में एसआईआर फार्म संकलित करते बीएलओ।
विज्ञापन
अमेठी सिटी। एसआईआर फाॅर्म संकलित करने व डिजिटाइजेशन के बाद इन्हें ऑनलाइन दोबारा चेक करने में बीएलओ को पसीना छूट रहा है। एक ओर जहां वितरति फॉर्म मतदाता से संकलित करने में मुश्किल हो रही है, वहीं अधूरे फॉर्मों को मतदाताओं से जानकारी जुटाकर ऑनलाइन भरना चुनौती का कार्य हो गया है।
जिले में करीब 75 फीसदी फॉर्मों का डिजिटाइजेशन हो गया है। कई मतदाताओं ने फॉर्मों में पूरी जानकारी नहीं भरी है, जिसके कारण ऑनलाइन हुए फॉर्मों को दोबारा चेक करना पड़ रहा है। इस कार्य में बीएलओ के साथ शिक्षकों को लगाया गया है। गौरीगंज स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय पचेहरी में 334, 335, 336, 337 नंबर बूथ हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बूथ संख्या 337 के बीएलओ रज्जन स्कूल में काम करते मिले।
उन्होंने बताया कि उनके बूथ में 1076 मतदाता हैं। वितरित फॉर्मों के सापेक्ष 60 फॉर्म संकलित नहीं हो पाएं हैं। निमंत्रण व खेती किसानी का कार्य होने की वजह से लोग मिल नहीं रहे हैं। 10 से 12 बार उन घरों का चक्कर लगा चुके हैं। वहीं करीब 25 से 30 मतदाताओं का फॉर्म वितरित नहीं हो पाया। बताया कि ये लोग खोजे नहीं मिल रहे हैं। पड़ोसी भी उनकी सूचना नहीं दे पा रहे हैं।
फॉर्म में नहीं भरी सही जानकारी
फॉर्म दोबारा चेक कर फीडिंग में लगे पचेहरी विद्यालय के शिक्षक विशाल ने बताया कि तीन चरणों में फॉर्म भरा जाना था। फार्म भरते समय 2003 की सूची से मिलान नहीं किया गया। यही नहीं, एक ही चरण में फॉर्म ऑनलाइन कर दिया गया, जिससे कुछ कमियां रह गई थीं। सूची से सत्यापन किया जा रहा है। नाम में भी त्रुटियां हैं, जिसे सही किया जा रहा है। कहा कि फॉर्म में पूरी जानकारी मतदाताओं की ओर से नहीं दिए जाने के कारण अतिरिक्त काम बढ़ गया है।
बीएलओ से मिलकर तत्काल भरें फॉर्म
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि बीएलओ गांव-गांव पहुंचकर फॉर्म संकलित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को फॉर्म नहीं मिले हैं, वह बीएलओ से मिलकर अपना फॉर्म अवश्य भरें, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।
Trending Videos
जिले में करीब 75 फीसदी फॉर्मों का डिजिटाइजेशन हो गया है। कई मतदाताओं ने फॉर्मों में पूरी जानकारी नहीं भरी है, जिसके कारण ऑनलाइन हुए फॉर्मों को दोबारा चेक करना पड़ रहा है। इस कार्य में बीएलओ के साथ शिक्षकों को लगाया गया है। गौरीगंज स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय पचेहरी में 334, 335, 336, 337 नंबर बूथ हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बूथ संख्या 337 के बीएलओ रज्जन स्कूल में काम करते मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि उनके बूथ में 1076 मतदाता हैं। वितरित फॉर्मों के सापेक्ष 60 फॉर्म संकलित नहीं हो पाएं हैं। निमंत्रण व खेती किसानी का कार्य होने की वजह से लोग मिल नहीं रहे हैं। 10 से 12 बार उन घरों का चक्कर लगा चुके हैं। वहीं करीब 25 से 30 मतदाताओं का फॉर्म वितरित नहीं हो पाया। बताया कि ये लोग खोजे नहीं मिल रहे हैं। पड़ोसी भी उनकी सूचना नहीं दे पा रहे हैं।
फॉर्म में नहीं भरी सही जानकारी
फॉर्म दोबारा चेक कर फीडिंग में लगे पचेहरी विद्यालय के शिक्षक विशाल ने बताया कि तीन चरणों में फॉर्म भरा जाना था। फार्म भरते समय 2003 की सूची से मिलान नहीं किया गया। यही नहीं, एक ही चरण में फॉर्म ऑनलाइन कर दिया गया, जिससे कुछ कमियां रह गई थीं। सूची से सत्यापन किया जा रहा है। नाम में भी त्रुटियां हैं, जिसे सही किया जा रहा है। कहा कि फॉर्म में पूरी जानकारी मतदाताओं की ओर से नहीं दिए जाने के कारण अतिरिक्त काम बढ़ गया है।
बीएलओ से मिलकर तत्काल भरें फॉर्म
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि बीएलओ गांव-गांव पहुंचकर फॉर्म संकलित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को फॉर्म नहीं मिले हैं, वह बीएलओ से मिलकर अपना फॉर्म अवश्य भरें, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।