सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   Tap water will be available from January, six tanks ready in Gauriganj

Amethi News: जनवरी से मिलेगा नल से जल, गौरीगंज में छह टंकियां तैयार

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
Tap water will be available from January, six tanks ready in Gauriganj
गौरीगंज के सुभावतपुर में बनी पानी की टंकी। - फोटो : गौरीगंज के सुभावतपुर में बनी पानी की टंकी।
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गौरीगंज नगर पालिका में पेयजल संकट का सामना कर रहे परिवारों को जनवरी में नल से जल मिलने की संभावना है। अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत 55.47 करोड़ रुपये खर्च करके छह पानी की टंकियां बनाने के साथ पाइप लाइन बिछा दी गई है। कई वार्डों में परीक्षण के दौरान जल गुणवत्ता मिला है।
Trending Videos

मौजूदा समय में 350 किलोलीटर क्षमता वाला टैंक व एक नलकूप सक्रिय है। रेलवे लाइन के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में 900, 700, 600, 450 और 350 किलोलीटर क्षमता वाली ओवरहेड टंकियों का निर्माण लगभग पूर्ण है। आठ नए नलकूप स्थापित हो चुके हैं। योजना के तहत लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। कई मोहल्लों में परीक्षण भी किया जा चुका है। पूरे क्षेत्र में 207 किलोमीटर पाइप लाइन का काम भी अंतिम चरण में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नवंबर 2023 में मिली थी मंजूरी
नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए अमृत 2.0 योजना का 55.47 करोड़ रुपये का प्रस्ताव चार अगस्त 2023 को शासन को भेजा गया। तीन नवंबर 2023 को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हुआ। जून 2025 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया।
कुछ वार्डों में खारे पानी की समस्या
नगर के बरनाटीकर, नंदा का पुरवा और जयसिंहपुर वार्ड में खारे पानी की समस्या है। इन वार्डों में पाइप लाइन बिछा दी गई है। इन तीनों वार्डों की आबादी करीब 15 हजार है।
8500 घरों में कनेक्शन की तैयारी
परियोजना के अंतर्गत 8500 घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना है। सभी 25 वार्डों का सर्वे पूरा हो चुका है। नेटवर्क सक्रिय होते ही घरों में नल जल पहुंच सकेगा। छह टंकियों का निर्माण लगभग पूरा है। परीक्षण के बाद इन्हें मुख्य आपूर्ति तंत्र से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे दबाव व प्रवाह में सुधार की संभावना है।
जल्द जलापूर्ति शुरू होने की संभावना
जल निगम नगरीय डिवीजन के जेई यूके यादव ने बताया कि कार्य अंतिम चरण में है। शेष हिस्सों पर तेजी से काम किया जा रहा है। जनवरी में नल से जल मिलना शुरू होने की संभावना है, जिससे खारे पानी से प्रभावित वार्डों को राहत मिल सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed