{"_id":"67b4d969d28833503c08d497","slug":"teenager-fell-into-a-well-under-suspicious-circumstances-died-amethi-news-c-96-1-ame1002-135081-2025-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: संदिग्ध हालात में कुएं में गिरी किशोरी, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: संदिग्ध हालात में कुएं में गिरी किशोरी, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 19 Feb 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के लोहरता गांव निवासी किशोरी सोमवार को मवेशी चराने के दौरान संदिग्ध हालात में कुएं में गिर गई। जानकारी के बाद परिजनों ने किशोरी को कुएं से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
लोहरता गांव निवासी लालजी सरोज की पुत्री ममता (16) सोमवार को बकरी चराने गांव के बाहर गई थी। गांव के नजदीक गुजरने वाले लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक के पास स्थित बाग में कुएं में संदिग्ध हालात में ममता गिर गई। देर शाम जब ममता घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी बीच ममता के कुएं में गिरने की जानकारी पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
कड़ी मशक्कत के बाद ममता को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजनों का फिलहाल कोई आरोप नहीं है।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
ममता की मौत के बाद मां क्रांति का रो-रोकर बुरा हाल है। बदहवास होकर सिर्फ बेटी को पुकार रही हैं। मां की करुण वेदना से हर किसी की आंखें नम हो गईं। इकलौती बेटी की मौत के बाद मां के आंसू थम नहीं रहे हैं। बहन की मौत के बाद भाई अंश व आकाश भी गमगीन है। पिता मुंबई में है, जिन्हें सूचना दी गई है। ममता की मौत के बाद बाबा रामदास गमगीन हैं तो गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
Trending Videos
लोहरता गांव निवासी लालजी सरोज की पुत्री ममता (16) सोमवार को बकरी चराने गांव के बाहर गई थी। गांव के नजदीक गुजरने वाले लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक के पास स्थित बाग में कुएं में संदिग्ध हालात में ममता गिर गई। देर शाम जब ममता घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी बीच ममता के कुएं में गिरने की जानकारी पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कड़ी मशक्कत के बाद ममता को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजनों का फिलहाल कोई आरोप नहीं है।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
ममता की मौत के बाद मां क्रांति का रो-रोकर बुरा हाल है। बदहवास होकर सिर्फ बेटी को पुकार रही हैं। मां की करुण वेदना से हर किसी की आंखें नम हो गईं। इकलौती बेटी की मौत के बाद मां के आंसू थम नहीं रहे हैं। बहन की मौत के बाद भाई अंश व आकाश भी गमगीन है। पिता मुंबई में है, जिन्हें सूचना दी गई है। ममता की मौत के बाद बाबा रामदास गमगीन हैं तो गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
