{"_id":"6946f556255a3a06f50dacac","slug":"blower-in-three-wards-patients-shivering-in-the-rest-amethi-news-c-96-1-ame1008-154860-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: तीन वार्डों में ब्लोअर, बाकी में ठिठुर रहे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: तीन वार्डों में ब्लोअर, बाकी में ठिठुर रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। अचानक बढ़ी ठंड व शीतलहर की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीज व तीमारदार भी बेहाल है। जिला अस्पताल के 14 वार्डों में से सिर्फ तीन में ब्लोअर की व्यवस्था की गई है। अन्य वार्डों में ठंड की वजह से मरीज परेशान हैं। शॉल जैसे दो पतले कंबल उन्हें ठंड से राहत नहीं दिला पा रहे। इससे बचने के लिए खुद घर से रजाई व मोटा कंबल लेकर आना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड से लेकर जनरल, आयुष्मान, डेंगू संग अन्य वार्डों में जाकर देखा गया तो वहां ठंड से बचाव के लिए ब्लोअर व रूम हीटर की कोई व्यवस्था नहीं है। तीमारदार फातिमा ने बताया कि उनकी बहू आयशा भर्ती हैं। घर से मंगाकर कंबल का उपयोग करना पड़ रहा है। सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि तीन वार्डों में ब्लोअर चल रहे हैं। अन्य सभी वार्डों में भी सोमवार तक ब्लोअर लगवा दिए जाएंगे। (संवाद)
Trending Videos
जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड से लेकर जनरल, आयुष्मान, डेंगू संग अन्य वार्डों में जाकर देखा गया तो वहां ठंड से बचाव के लिए ब्लोअर व रूम हीटर की कोई व्यवस्था नहीं है। तीमारदार फातिमा ने बताया कि उनकी बहू आयशा भर्ती हैं। घर से मंगाकर कंबल का उपयोग करना पड़ रहा है। सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि तीन वार्डों में ब्लोअर चल रहे हैं। अन्य सभी वार्डों में भी सोमवार तक ब्लोअर लगवा दिए जाएंगे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
