{"_id":"6946f4a15e1787b4e3048c2a","slug":"candidates-will-be-identified-through-aadhaar-at-the-examination-centre-amethi-news-c-96-1-ame1002-154888-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: परीक्षा केंद्र पर आधार से होगी परीक्षार्थी की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: परीक्षा केंद्र पर आधार से होगी परीक्षार्थी की पहचान
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए की दिशा में इस वर्ष नई पहचान व्यवस्था लागू की गई है। परीक्षा में किसी दूसरे व्यक्ति को बैठाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को आधार नंबर से जोड़ा गया है। परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभ्यर्थी की पहचान अब आधार से जुड़े विवरण से होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहली बार विद्यार्थियों के आवेदन पत्र को आधार नंबर से लिंक किया है। प्रवेश पत्र पर दर्ज फोटो, नाम और अन्य विवरण का मिलान परीक्षा केंद्र पर मौजूद परीक्षार्थी से होगा। पहचान में किसी प्रकार का अंतर मिलने पर तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस व्यवस्था से सॉल्वर बैठाने जैसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण लग सकेगा। फरवरी माह में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंचने लगी है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। संवेदनशील केंद्रों की पहचान कर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती, मोबाइल फोन पर रोक और उड़नदस्ता की सक्रियता भी सुनिश्चित की जा रही है। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि आधार लिंक व्यवस्था से परीक्षार्थियों की वास्तविक पहचान तुरंत जांची जा सकेगी। इससे परीक्षाओं को पूरी तरह नकलविहीन माहौल में संपन्न कराया जा सकेगा।
Trending Videos
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। संवेदनशील केंद्रों की पहचान कर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती, मोबाइल फोन पर रोक और उड़नदस्ता की सक्रियता भी सुनिश्चित की जा रही है। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि आधार लिंक व्यवस्था से परीक्षार्थियों की वास्तविक पहचान तुरंत जांची जा सकेगी। इससे परीक्षाओं को पूरी तरह नकलविहीन माहौल में संपन्न कराया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
