{"_id":"6946f4375d3eccda8400597f","slug":"60-bigha-crops-submerged-due-to-cutting-of-bhadmar-minor-amethi-news-c-96-1-ame1022-154908-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: भदमर माइनर की कटान से 60 बीघा फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: भदमर माइनर की कटान से 60 बीघा फसल जलमग्न
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलोई। जौनपुर ब्रांच से निकलकर गुमिया ड्रेन को जाने वाली भदमर माइनर में कटान से पानी आस-पास की 60 बीघा से अधिक खेतों में भर गया। इससे गेहूं व सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसे लेकर किसानों में नहर विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। प्रभावित किसानों ने सिंचाई विभाग पर भदमर माइनर की अनदेखी का आरोप लगाया है।
नहर के कटान से चिलूली, कमई, चिनगाही, भवानी नगर के किसान प्रभावित हुए हैं। किसान शरीफ, चंद्रेश, राम अभिलाख, द्वारिका ने बताया कि माइनर की समुचित सफाई न होने व बंक के समतल न कराए जाने के कारण नहर का किनारा कटने से जलभराव की समस्या हुई है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा।
आरोप है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सिंचाई विभाग खंड 28 के अधिकारी इसकी मरम्मत को लेकर उदासीन बने रहे। ग्राम प्रधान का कहना है कि यदि समय से कटान पर नियंत्रण हो जाता तो ज्यादा किसान इससे प्रभावित नहीं होते। अब किसानों को फसल की बोआई दोबारा करनी होगी। शारदा सहायक खंड 28के अवर अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि माइनर से संबंधित निकली एरिया के किसान पुलिया में पुआल डाल पानी रोकने का प्रयास करते हैं इस कारण माइनर में आए उफान से माइनर कटी है।
Trending Videos
नहर के कटान से चिलूली, कमई, चिनगाही, भवानी नगर के किसान प्रभावित हुए हैं। किसान शरीफ, चंद्रेश, राम अभिलाख, द्वारिका ने बताया कि माइनर की समुचित सफाई न होने व बंक के समतल न कराए जाने के कारण नहर का किनारा कटने से जलभराव की समस्या हुई है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सिंचाई विभाग खंड 28 के अधिकारी इसकी मरम्मत को लेकर उदासीन बने रहे। ग्राम प्रधान का कहना है कि यदि समय से कटान पर नियंत्रण हो जाता तो ज्यादा किसान इससे प्रभावित नहीं होते। अब किसानों को फसल की बोआई दोबारा करनी होगी। शारदा सहायक खंड 28के अवर अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि माइनर से संबंधित निकली एरिया के किसान पुलिया में पुआल डाल पानी रोकने का प्रयास करते हैं इस कारण माइनर में आए उफान से माइनर कटी है।
