{"_id":"6946f285cec109ef040dbd17","slug":"farmers-queue-up-for-urea-amethi-news-c-96-1-ame1022-154883-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: यूरिया के लिए किसानों की लगी कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: यूरिया के लिए किसानों की लगी कतार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संग्रामपुर। इफको केंद्र संग्रामपुर में शुक्रवार को एक हजार बोरी यूरिया पहुंचने पर शनिवार सुबह से ही किसानों की भीड़ केंद्र पर जुट गई। भीषण ठंड के बावजूद किसान लंबी कतारों में खड़े होकर यूरिया मिलने का इंतजार करते नजर आए। इससे क्षेत्र में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति न होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
देर शाम तक यूरिया लेने के लिए किसानों की भीड़ केंद्र के बाहर जुटी रही। किसान राधे श्याम सिंह, अभिषेक सिंह और डब्लू सिंह का कहना है कि रबी फसल के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है, इसी कारण कड़ाके की ठंड होने के बावजूद वह सुबह होते ही केंद्र के बाहर कतार में लग गए।
भीड़ अधिक हो जाने से कुछ देर के लिए वितरण में अफरा-तफरी का माहौल भी रहा। वहीं इफको केंद्र प्रभारी चमन लाल वर्मा ने स्थिति को बिगड़ने से बचाया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए बताया कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है और कतार में लगे सभी किसानों को नियमानुसार यूरिया वितरित की जाएगी। किया जाएगा। (संवाद)
Trending Videos
देर शाम तक यूरिया लेने के लिए किसानों की भीड़ केंद्र के बाहर जुटी रही। किसान राधे श्याम सिंह, अभिषेक सिंह और डब्लू सिंह का कहना है कि रबी फसल के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है, इसी कारण कड़ाके की ठंड होने के बावजूद वह सुबह होते ही केंद्र के बाहर कतार में लग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीड़ अधिक हो जाने से कुछ देर के लिए वितरण में अफरा-तफरी का माहौल भी रहा। वहीं इफको केंद्र प्रभारी चमन लाल वर्मा ने स्थिति को बिगड़ने से बचाया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए बताया कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है और कतार में लगे सभी किसानों को नियमानुसार यूरिया वितरित की जाएगी। किया जाएगा। (संवाद)
