{"_id":"695fa05aafc99160290f600c","slug":"thieves-targeted-homes-of-two-brothers-in-amethi-stealing-cash-and-jewelry-worth-lakhs-police-investigating-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: चोरों ने सगे भाइयों के घरों को बनाया निशाना, नकदी और लाखों के जेवरात किए पार; पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: चोरों ने सगे भाइयों के घरों को बनाया निशाना, नकदी और लाखों के जेवरात किए पार; पुलिस कर रही जांच
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 08 Jan 2026 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेठी में चोरों ने दो सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाया। नकदी और लाखों के जेवरात पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे पढ़ें पूरी खबर...
anuj crime
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अमेठी में बुधवार रात चोरों ने सगे भाइयों के मकानों को निशाना बनाया। घरों से नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। बृहस्पतिवार सुबह घटना की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।
Trending Videos
घटना इन्हौंना थाना क्षेत्र के दुबेपुर मजरे अंगूरी गांव की है। पीड़ित उदयराज ने बताया कि उनके भाई रमेश शहर में नौकरी करते हैं। उनका मकान बंद रहता है। बुधवार की रात उदयराज परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोर उनके और भाई रमेश के मकान में घुसे। 10 हजार रुपये व करीब दो लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार सुबह घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला। अलमारी और बक्सों के ताले टूटे हुए थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।