{"_id":"6914dd1de9635add8505824a","slug":"truck-rams-into-house-e-rickshaw-and-three-bikes-damaged-amethi-news-c-96-1-ame1002-152214-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: मकान में घुसा ट्रक, ई रिक्शा व तीन बाइक क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: मकान में घुसा ट्रक, ई रिक्शा व तीन बाइक क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
जायस कस्बे में मकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक। स्त्रोत : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जायस कस्बा स्थित एचडीएफसी बैंक के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसा। हादसे में मकान का आगे का हिस्सा टूट गया और वहां खड़ा एक ई रिक्शा व तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि हादसे के समय मकान के अंदर मौजूद लोग बच गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह मकान रामकिशोर का है, जिसमें आगे की तरफ किराने की दुकान चलती है। अचानक ट्रक के घुसने से जोरदार आवाज हुई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
स्थानीय लोगों के अनुसार यह मकान रामकिशोर का है, जिसमें आगे की तरफ किराने की दुकान चलती है। अचानक ट्रक के घुसने से जोरदार आवाज हुई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन