{"_id":"6976640fcef57e9e780a3fb4","slug":"voters-arrived-with-certificates-amethi-news-c-96-1-ame1008-157380-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: प्रमाणपत्र के साथ पहुंचे मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: प्रमाणपत्र के साथ पहुंचे मतदाता
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
तहसील सभागार गौरीगंज में एआरओ व बीएलओ के पास नोटिस संग प्रमाण पत्र जमा करते मतदाता। -संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। एसआईआर सूची में शामिल नो मैपिंग का नोटिस जारी होने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने मतदाता होने का प्रमाणपत्र लेकर तहसील पहुंचे। पुनरीक्षण अभियान के दौरान एएसडी सूची में शामिल 1.08 लाख मतदाताओं को नोटिस भेजा गया है।
एसआईआर सूची में नो मैपिंग वाले 1.08 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किया गय है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग अपना मतदाता होने का प्रमाण लेकर रविवार को तहसील पहुंचे। जिन मतदाताओं की एसआईआर फॉर्म में मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे वर्ष 2003 की मतदाता सूची से माता-पिता या दादा-दादी के नाम का विवरण मांगा गया है।
गौरीगंज तहसील में तहसीलदार सूरज प्रताप, नायब तहसीलदार और एआरओ ने एसआईआर सूची के नो मैपिंग मामलाें की सुनवाई की। अलग-अलग समय पर बुलाए जाने के बावजूद सुबह 10 बजे से ही भीड़ जमा हो गई। इससे सुनवाई प्रक्रिया में काफी दिक्कत हुई। मुसाफिरखाना तहसील से आए शीला, बिंदू, विजय कुमारी, तेज बहादुर, राम उजागिर आदि ने बताया कि नोटिस घर पर गया था। बीएलओ ने परिवार रजिस्टर नकल आदि यहां पर ले जाने के लिए कहा गया था। बताया कि सुबह से आए हैं, लेकिन संबंधित बीएलओ व एआरओ नहीं आए हैं। एडीएम अर्पित गुप्ता ने कहा कि जो लोग निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंच पाए, उन्हें सुनवाई का एक और मौका दिया जाएगा।
Trending Videos
एसआईआर सूची में नो मैपिंग वाले 1.08 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किया गय है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग अपना मतदाता होने का प्रमाण लेकर रविवार को तहसील पहुंचे। जिन मतदाताओं की एसआईआर फॉर्म में मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे वर्ष 2003 की मतदाता सूची से माता-पिता या दादा-दादी के नाम का विवरण मांगा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरीगंज तहसील में तहसीलदार सूरज प्रताप, नायब तहसीलदार और एआरओ ने एसआईआर सूची के नो मैपिंग मामलाें की सुनवाई की। अलग-अलग समय पर बुलाए जाने के बावजूद सुबह 10 बजे से ही भीड़ जमा हो गई। इससे सुनवाई प्रक्रिया में काफी दिक्कत हुई। मुसाफिरखाना तहसील से आए शीला, बिंदू, विजय कुमारी, तेज बहादुर, राम उजागिर आदि ने बताया कि नोटिस घर पर गया था। बीएलओ ने परिवार रजिस्टर नकल आदि यहां पर ले जाने के लिए कहा गया था। बताया कि सुबह से आए हैं, लेकिन संबंधित बीएलओ व एआरओ नहीं आए हैं। एडीएम अर्पित गुप्ता ने कहा कि जो लोग निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंच पाए, उन्हें सुनवाई का एक और मौका दिया जाएगा।
