एक साथ जलीं दो चिताएं: पत्नी के मौत के 15 मिनट बाद पति ने भी छोड़ी दुनिया, दोनों को थी एक ही बीमारी
पति का अस्पताल में इलाज चल रहा था वहीं पत्नी का घर पर ही रखकर दवा खा रही थी। बुधवार सुबह सपना की अचानक तबीयत बिगड़ गई और सांसें दम गईं। इस बात की जानकारी जब अस्पताल में नीटू को हुई तो करीब 15 मिनट में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
विस्तार
पत्नी की मौत के मात्र 15 मिनट बाद ही पति ने भी दुनिया छोड़ दी है। पति की मौत जहां मेरठ के एक निजी अस्पताल में हुई तो पत्नी ने घर पर ही दम तोड़ दिया। दिन भर मामला चर्चा का विषय बना रहा।
किराये के मकान पर रहते थे दंपती
जिला बिजनौर के गांव लुहारपुर निवासी नीटू (45) अपनी पत्नी सपना उर्फ नन्हिया व परिवार समेत मोहल्ला अवंतिका नगर में किराए के मकान में रहते थे। नीटू दुकान पर मजदूरी करते थे जबकि सपना घर का कामकाज देखती थीं। उन्होंने दो वर्ष पूर्व बेटे शिवम की शादी की।
मेरठ में चल रहा था पति का इलाज
परिजनों ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व नीटू को अचानक बुखार आया। जिस पर परिजनों ने उनको पहले नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में सीएचसी भी ले गए। उनकी हालत में सुधार न होने पर परिजन उन्हें मेरठ ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा था।
पत्नी की मौत खबर सुन नीटू ने तोड़ा दम
इधर तीन दिन पूर्व नीटू की पत्नी सपना को भी बुखार आ गया। उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। लेकिन बुधवार की सुबह अचानक सपना की हालत बिगड़ गई और करीब 9.45 बजे सपना ने दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी मेरठ में भर्ती नीटू को हुई तो करीब मिनट बाद उनकी भी सांस थम गईं। जानकारी मिलने पर परिजनों में शोक छा गया। करीब 15 मिनट के अंतराल पर हुई दंपती की मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया। तिगरी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दंपती की मौत का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
