सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   Anger erupted over the murder of a farmer; family members blocked Joya Road and created a ruckus.

Amroha News: किसान की हत्या पर फूटा गुस्सा, परिजनों ने जोया रोड पर लगाया जाम, किया हंगामा

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Updated Tue, 14 Oct 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन
Anger erupted over the murder of a farmer; family members blocked Joya Road and created a ruckus.
विज्ञापन
अमरोहा। कांठ रोड स्थित श्रीभारत मशीनरी स्टोर परिसर में रविवार रात चल रही दावत में हाशमपुर गांव निवासी किसान अभिषेक उर्फ भूरे की हत्या में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोया रोड जाम कर दिया। जमकर हंगामा भी किया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाकर शांत किया। सुरक्षा के लिहाज से कई थानों की फोर्स बुलाई गई। पुलिस के मुताबिक अभिषेक की हत्या में गांव के ही दो सगे भाइयों का नाम सामने आए हैं। आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


देहात थानाक्षेत्र के हाशमपुर गांव में श्रीराम सिंह का परिवार रहता है। उनके छोटे बेटे अभिषेक उर्फ भूरे के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। रविवार शाम देहात थानाक्षेत्र में ही कांठ रोड स्थित श्रीभारत मशीनरी स्टोर परिसर में दावत का कार्यक्रम चल रहा था। यह कार्यक्रम नगरपालिका से जुड़े ठेकेदार व अन्य लोगों द्वारा रखी गई थी। इसमें पालिका के वार्ड 12 से जुड़े कुछ गांवों के लोग शामिल थे जिसमें अभिषेक भी आए थे।

कुछ लोगों ने दावत के पंडाल के बगल में अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने गोली उनके सिर में मारी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद दावत में मौजूद लोग भाग गए थे। सूचना पर देहात थाना पुलिस पहुंची थी। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया व सीओ सिटी शक्ति सिंह व सीओ अवधभान भदोरिया भी पहुंचे थे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए।

सुरक्षा के लिहाज से तीन और थानों की पुलिस बुलाई

सुरक्षा के लिहाज से देहात पुलिस के अलावा नौगांवा सादात, डिडौली और अमरोहा नगर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। पूछताछ में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने अभिषेक के भाई प्रेम सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। उधर, सोमवार दोपहर डॉक्टरों ने अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद परिजनों ने जोया रोड पर टैक्टर खड़ा करके जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही सीओ सिटी शक्ति सिंह और सीओ अवधभान भदोरिया ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस की मौजूदगी में शव को हाशमपुर पहुंचाया गया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

;--;;--;;--;;--;;--;;--;;--;;--;;--;;--;;--;;--;;--;

गांव से अनुज और मनोज से छह साल पुरानी रंजिश

किसान अभिषेक के भाई प्रेम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि हम लोगों की वर्तमान समय में गांव या अन्य किसी भी व्यक्ति से कोई रंजिश नहीं है। गांव के ही अनुज व मनोज से करीब पांच या छह साल पहले रंजिश थी। इसका पुलिस रिकॉर्ड में मुकदमा भी दर्ज हैं जिसमें आपसी समझौता हो गया था। कांठ रोड स्थित श्री भारत मशीनरी स्टोर परिसर मौजूद अज्ञात व्यक्तियों ने अभिषेक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात लोगों द्वारा या गांव के ही अन्य व्यक्तियों द्वारा षडयंत्र रचकर इस घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि, पार्टी में घटना के समय काफी भीड मौजूद थी। गोली मारने के बाद हत्यारोपी मौके से भाग गए। दावत का आयोजित करने वाले व्यक्ति निरंजन व समरपाल चौहान से गहन पूछताछ की जाए। साथ ही दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed