{"_id":"68ed6acb3b95e4e4b30ec47d","slug":"sealing-action-on-buildings-without-map-approval-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-149697-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: बिना नक्शा पास भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: बिना नक्शा पास भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमरोहा। विनियमित क्षेत्र के टीम ने बिना नक्शा पास किए गए दो भवनों को सील कराने की कार्रवाई की गई है। डीएम के यहां अपील खारिज होने के बाद तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। एक भवन स्वामी द्वारा मकान खाली न करने पर हंगामे की स्थिति बन गई लेकिन पुलिस ने मामला शांत करा दिया।
मोहल्ला छेवड़ा तकिया मोतीशाह मे जुबैर व शमशुद्दीन ने मरघट के पास अपने मकान बनाए हैं लेकिन उनका कोई नक्शा पास नहीं है। मामले की अपील डीएम के यहां खारिज होने के बाद तहसील प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी थी। जिसमें भवन स्वामियों को बीते 25 सितंबर को नोटिस जारी करते हुए करते हुए सात दिनों के भीतर मकानों को खाली कर ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन नोटिस की अवधि बीतने के बाद भी भवन स्वामियों ने अपने मकान न तो खाली ही किए और न ध्वस्त किए गए।
इसके बाद आठ अक्तूबर को विनियमित प्राधिकारी एसडीएम शैलेष दुबे की और से नोटिस जारी करते हुए 10 अक्तूबर तक मकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन भवन स्वामियों ने मकान खाली नहीं किए। सोमवार को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार रुपक सक्सेना, जेई विनियमित क्षेत्र भानु प्रताप सिंह, लिपिक आशीष कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां जुबैर का एक मकान खाली कराते हुए सील लगा दी। महिलाओं की अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई। इसके अलावा शमशुद्दीन का मकान भी सील करा दिया गया। एसडीएम शैलेष दुबे ने बताया कि दूसरा मकान खाली करने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। निर्धारित समय पर मकान खाली न करने पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिना ले आउट पास भवनों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
-- -- -

मोहल्ला छेवड़ा तकिया मोतीशाह मे जुबैर व शमशुद्दीन ने मरघट के पास अपने मकान बनाए हैं लेकिन उनका कोई नक्शा पास नहीं है। मामले की अपील डीएम के यहां खारिज होने के बाद तहसील प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी थी। जिसमें भवन स्वामियों को बीते 25 सितंबर को नोटिस जारी करते हुए करते हुए सात दिनों के भीतर मकानों को खाली कर ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन नोटिस की अवधि बीतने के बाद भी भवन स्वामियों ने अपने मकान न तो खाली ही किए और न ध्वस्त किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आठ अक्तूबर को विनियमित प्राधिकारी एसडीएम शैलेष दुबे की और से नोटिस जारी करते हुए 10 अक्तूबर तक मकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन भवन स्वामियों ने मकान खाली नहीं किए। सोमवार को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार रुपक सक्सेना, जेई विनियमित क्षेत्र भानु प्रताप सिंह, लिपिक आशीष कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां जुबैर का एक मकान खाली कराते हुए सील लगा दी। महिलाओं की अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई। इसके अलावा शमशुद्दीन का मकान भी सील करा दिया गया। एसडीएम शैलेष दुबे ने बताया कि दूसरा मकान खाली करने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। निर्धारित समय पर मकान खाली न करने पर सख्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिना ले आउट पास भवनों पर कार्रवाई जारी रहेगी।