{"_id":"68cc794193f9ad81100e48d6","slug":"farmer-dies-after-bike-collides-with-bull-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-148025-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: सांड़ से बाइक टकराने पर किसान की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: सांड़ से बाइक टकराने पर किसान की जान गई
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:57 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रहरा (अमरोहा)। सांड़ से बाइक टकराने से कृष्ण कुमार (30) सड़क पर गिरकर घायल गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। घटना से लोगों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। उधर, परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के ही शव को अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव देहरी खादर निवासी कृष्ण कुमार (30) खेती करते थे। परिजनों के मुताबिक बुधवार देर शाम वह बाइक से गांव से दढि़याल अड्डे पर किसी काम से आए थे। लौटते समय रास्ते में उनकी बाइक सड़क पर अचानक सामने आए सांड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक ने अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी छोड़ी है। ग्रामीणों ने हिंसक पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है हिंसक पशु रास्ते में खड़े हो जाते हैं। जिससे हादसे होते रहते हैं। एसडीएम पुष्करनाथ चौधरी ने बताया कि अभियान चलाकर हिंसक पशुओं को पकड़वाया जाएगा।

गांव देहरी खादर निवासी कृष्ण कुमार (30) खेती करते थे। परिजनों के मुताबिक बुधवार देर शाम वह बाइक से गांव से दढि़याल अड्डे पर किसी काम से आए थे। लौटते समय रास्ते में उनकी बाइक सड़क पर अचानक सामने आए सांड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक ने अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी छोड़ी है। ग्रामीणों ने हिंसक पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है हिंसक पशु रास्ते में खड़े हो जाते हैं। जिससे हादसे होते रहते हैं। एसडीएम पुष्करनाथ चौधरी ने बताया कि अभियान चलाकर हिंसक पशुओं को पकड़वाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन