{"_id":"6952ea3def39f1fd6d04000a","slug":"farmers-protesting-against-pollution-will-not-celebrate-new-year-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-154424-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठे किसान नहीं मनाएंगे नया साल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठे किसान नहीं मनाएंगे नया साल
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला। प्रदूषण के खिलाफ बेमियादी धरने पर बैठे भाकियू संयुक्त मोर्चा के किसानों ने कहा कि वह नया साल नहीं मनाएंगे। प्रदूषित एवं केमिकल युक्त पानी के कारण गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। खेतों की उर्वरा शक्ति क्षीण हो गई। फसलें नष्ट हो रही हैं। उनके लिए नए साल का उत्साह तब होगा, जब समस्याओं के निराकरण किया जाए। शहवाजपुर डोर में चल रहे बेमियादी धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। आस पास के गांवों में लोग बेहाल हैं। उनका संगठन आने वाली पीढ़ी के बचाव के लिए संघर्ष कर रहा है। आसपास के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है तो उसके लिए नया साल क्या। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, उनका संगठन नया साल नहीं मनाएगा।
मोर्चा के प्रमुख सचिव अरुण सिद्धू ने कहा कि धरने के नौ दिन बीतने के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने जांच शुरू नहीं की। यह उपेक्षा किस कारण की जा रही है, यह समझ से बाहर है। मगर संगठन का धरना मांग पूरी हाेने तक जारी रहेगा।
मौके पर रामकृष्ण चौहान, कैलाश नाथ, धीरज उपाध्याय, शान चौधरी, हैदर चौधरी, अभिषेक भुल्लर,समीर चौधरी, खुर्शीद अहमद, अंकुर चौधरी, राजीव चौधरी, जीराज सिंह पाल, सुरेश सिंह, फरमान चौधरी, बाबू खां आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
मोर्चा के प्रमुख सचिव अरुण सिद्धू ने कहा कि धरने के नौ दिन बीतने के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने जांच शुरू नहीं की। यह उपेक्षा किस कारण की जा रही है, यह समझ से बाहर है। मगर संगठन का धरना मांग पूरी हाेने तक जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर रामकृष्ण चौहान, कैलाश नाथ, धीरज उपाध्याय, शान चौधरी, हैदर चौधरी, अभिषेक भुल्लर,समीर चौधरी, खुर्शीद अहमद, अंकुर चौधरी, राजीव चौधरी, जीराज सिंह पाल, सुरेश सिंह, फरमान चौधरी, बाबू खां आदि लोग मौजूद रहे।
