{"_id":"6952eb5913e59aef8d022914","slug":"two-60-year-old-bridges-will-be-rebuilt-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-154419-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: 60 साल पुराने दो पुलों का होगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: 60 साल पुराने दो पुलों का होगा निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। जिले में जाजरू कमलापुरी पुल और पपसरी खादर से पहाड़पुर कश्यप गांव के बीच पुल का जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। दोनों पुलों के निर्माण पर पीडब्ल्यूडी करीब 11 करोड़ रुपये खर्च करेगा। दोनों पुलों को सिंचाई खंड ने बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त घोषित किया था।
पुलों के निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। दोनों पुल करीब 60 साल पुराने हैं, जो इस समय क्षतिग्रस्त हालत में हैं। पुलों के बनने से क्षेत्र के 44 से ज्यादा गांवों की करीब दो लाख की आबादी को फायदा होगा। लोक निर्माण विभाग ने पुल के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी हैं। जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन गौरव रंजन कुमार ने बताया कि प्रस्ताव में पपसरी खादर से पहाड़पुर कश्यप के बीच 54 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इस पक्के पुल को बनाने के लिए मंजूरी मिली है।
बाह नदी पर पक्का पुल बन जाने से शाहजहांपुर, रसूलपुर भांवर, सीपिया फार्म, पपसरी खादर, आशु वाला, झुंडपुरा, इब्राहिमपुर समेत 24 गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा। अब तक इन गांवों के लोग नाव, ट्यूब आदि पर निर्भर रहते हैं। पांच करोड़ रुपये की लागत से पुल बन जाने से लोगों की राह सुगम होगी।
उधर, जाजरू कमालपुरी पुल एकमात्र ऐसा पुल है जो 60 साल की मियाद पूरी कर चुका है। बाढ़ के दौरान बीते 15 जुलाई को मुरादाबाद से पहुंचे सिंचाई व स्थानीय लोनिवि अफसरों की संयुक्त टीम ने पुल का निरीक्षण किया था। पुल से वाहनों के आवागमन को भी पूरी तरह रोक दिया गया था। पुल के क्षतिग्रस्त होने का बोर्ड लगाते हुए जिम्मेदार अफसरों ने लोगों से भी इस ओर सतर्कता बरतने की अपील की थी।
करीब 300 फीट लंबे व 15 फीट चौड़ाई वाले इस पुल से क्षेत्र के करीब 20 से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों का आवागमन सीधे जुड़ा है। पुल के जरिए ग्रामीण नौगांवा सादात से मंडी धनौरा तक का सफर तय करते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने दोबारा निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
पिछले दिनों लखनऊ में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में जाजरू और पपसरी खादर पुल के निर्माण पर सहमति मिल गई है। एक्सईएन ने बताया कि दोनों पुल पर करीब 11 करोड़ से ज्यादा रुपये का खर्च आएगा।
Trending Videos
पुलों के निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। दोनों पुल करीब 60 साल पुराने हैं, जो इस समय क्षतिग्रस्त हालत में हैं। पुलों के बनने से क्षेत्र के 44 से ज्यादा गांवों की करीब दो लाख की आबादी को फायदा होगा। लोक निर्माण विभाग ने पुल के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी हैं। जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन गौरव रंजन कुमार ने बताया कि प्रस्ताव में पपसरी खादर से पहाड़पुर कश्यप के बीच 54 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इस पक्के पुल को बनाने के लिए मंजूरी मिली है।
बाह नदी पर पक्का पुल बन जाने से शाहजहांपुर, रसूलपुर भांवर, सीपिया फार्म, पपसरी खादर, आशु वाला, झुंडपुरा, इब्राहिमपुर समेत 24 गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा। अब तक इन गांवों के लोग नाव, ट्यूब आदि पर निर्भर रहते हैं। पांच करोड़ रुपये की लागत से पुल बन जाने से लोगों की राह सुगम होगी।
उधर, जाजरू कमालपुरी पुल एकमात्र ऐसा पुल है जो 60 साल की मियाद पूरी कर चुका है। बाढ़ के दौरान बीते 15 जुलाई को मुरादाबाद से पहुंचे सिंचाई व स्थानीय लोनिवि अफसरों की संयुक्त टीम ने पुल का निरीक्षण किया था। पुल से वाहनों के आवागमन को भी पूरी तरह रोक दिया गया था। पुल के क्षतिग्रस्त होने का बोर्ड लगाते हुए जिम्मेदार अफसरों ने लोगों से भी इस ओर सतर्कता बरतने की अपील की थी।
करीब 300 फीट लंबे व 15 फीट चौड़ाई वाले इस पुल से क्षेत्र के करीब 20 से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों का आवागमन सीधे जुड़ा है। पुल के जरिए ग्रामीण नौगांवा सादात से मंडी धनौरा तक का सफर तय करते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने दोबारा निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
पिछले दिनों लखनऊ में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में जाजरू और पपसरी खादर पुल के निर्माण पर सहमति मिल गई है। एक्सईएन ने बताया कि दोनों पुल पर करीब 11 करोड़ से ज्यादा रुपये का खर्च आएगा।
