{"_id":"68ed6aa6a452800909056f7b","slug":"four-months-after-her-death-the-womans-body-was-exhumed-and-a-post-mortem-examination-was-conducted-jpnagar-news-c-284-1-smbd1011-149661-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: मौत के चार माह बाद महिला के शव को \nकब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: मौत के चार माह बाद महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मंडी धनौरा। मौत के चार माह बाद सोमवार को गांव शेरपुर में महिला की शव को कब्र से बाहर निकाला गया। लगभग कंकाल बन चुके शव का तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। जांच के बाद हड्डी का एक नमूना डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया है। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
बछरायूं थानाक्षेत्र के गांव वलीपुर निवासी इतवारी ने बेटी राबिना की शादी गांव शेरपुर निवासी शाहिद के साथ की थी। परिजनों के मुताबिक मई 2025 में राबिना ने ऑपरेशन से एक बेटी को जन्म दिया था। ऑपरेशन के बाद महिला के पेट पर लगे टांकों में इंफेक्शन हो गया था। पति शाहिद ने गांव के ही एक चिकित्सक से राबिना को इंजेक्शन लगवाया था। इसके बाद एक जून को राबिना की मौत हो गई थी। जानकारी पर राबिना के मायके वाले भी पहुंचे थे। उस समय दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
हालांकि, कुछ समय बाद मृतका के भाई ने मोहम्मद शफी ने बहन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था और करीब दो माह पहले कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट के आदेश पर सोमवार दोपहर सीओ अंजलि कटारिया की मौजूदगी में कब्र से राबिना का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बछरायूं थानाक्षेत्र के गांव वलीपुर निवासी इतवारी ने बेटी राबिना की शादी गांव शेरपुर निवासी शाहिद के साथ की थी। परिजनों के मुताबिक मई 2025 में राबिना ने ऑपरेशन से एक बेटी को जन्म दिया था। ऑपरेशन के बाद महिला के पेट पर लगे टांकों में इंफेक्शन हो गया था। पति शाहिद ने गांव के ही एक चिकित्सक से राबिना को इंजेक्शन लगवाया था। इसके बाद एक जून को राबिना की मौत हो गई थी। जानकारी पर राबिना के मायके वाले भी पहुंचे थे। उस समय दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, कुछ समय बाद मृतका के भाई ने मोहम्मद शफी ने बहन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था और करीब दो माह पहले कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट के आदेश पर सोमवार दोपहर सीओ अंजलि कटारिया की मौजूदगी में कब्र से राबिना का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।