{"_id":"692f3d17fcf1e679ab0a927f","slug":"hasanpurs-under-14-team-defeated-noida-by-63-runs-to-win-the-knockout-match-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-152638-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: हसनपुर की अंडर-14 टीम ने नोएडा को 63 रन से हराकर जीता नॉकआउट मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: हसनपुर की अंडर-14 टीम ने नोएडा को 63 रन से हराकर जीता नॉकआउट मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। हसनपुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने एक दिसंबर को नोएडा के गौर सिटी स्टेडियम में 30-30 ओवर का नॉक आउट मैच खेला गया। जिसमें एकेडमी की अंडर-14 टीम का मुकाबला नोएडा की गौर सिटी की टीम से हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हसनपुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जिसमें शुऐब ने 52 रन, तरूण पोसवाल ने 47 रन, शौर्य ने 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा गौर सिटी की टीम 135 पर सिमट गई। जिसमें हसनपुर एकेडमी की की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हैप्पी भड़ाना ने पांच ओवर में दो मेडन रखते हुए महज सात रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके साथ ही यश कोहली ने भी छह ओवर में 17 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किया। इस तरह से 63 रन से हसनपुर एकेडमी की टीम ने मैच जीत लिया। हैप्पी भड़ाना को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कोच मयंक प्रताप ने बताया कि हसनपुर एकेडमी की टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। उन्होंने हाल ही में नैनीताल और अब नोएडा में शानदार क्रिकेट खेला है।
Trending Videos
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हसनपुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जिसमें शुऐब ने 52 रन, तरूण पोसवाल ने 47 रन, शौर्य ने 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा गौर सिटी की टीम 135 पर सिमट गई। जिसमें हसनपुर एकेडमी की की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हैप्पी भड़ाना ने पांच ओवर में दो मेडन रखते हुए महज सात रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके साथ ही यश कोहली ने भी छह ओवर में 17 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किया। इस तरह से 63 रन से हसनपुर एकेडमी की टीम ने मैच जीत लिया। हैप्पी भड़ाना को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कोच मयंक प्रताप ने बताया कि हसनपुर एकेडमी की टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। उन्होंने हाल ही में नैनीताल और अब नोएडा में शानदार क्रिकेट खेला है।
विज्ञापन
विज्ञापन