{"_id":"6914f54ab880365b49090137","slug":"illegally-operated-scrap-melting-chemical-tanks-demolished-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-151435-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अवैध रूप से संचालित कतरन गलाने वाली केमिकल की हौदियों को तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अवैध रूप से संचालित कतरन गलाने वाली केमिकल की हौदियों को तोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। नगर पालिका टीम ने मोहल्ला तकिया हुसैन शाह रोड पर अवैध रूप से संचालित कपड़े की कतरन गलाने वाली केमिकल की हौदियों को जेसीबी से ध्वस्त कराया। साथ ही संचालकों को दोबारा चालू करने पर कार्रवाई व जुर्माना लगाने की नसीहत दी है।
अमरोहा नगर में कॉटन वेस्ट का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। कॉटन वेस्ट कारोबार में केमिकल्स का प्रयोग होता है, जिस कारण पानी में अत्यधिक प्रदूषण बन रहा है। इस संबंध में कई बार व्यापारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र सौंप चुके हैं। शहर के पानी के प्रदूषित होने में अवैध रूप से संचालित यह हौदियां भी मुख्य कारण हैं।
पालिका ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने पूर्व में सभी अवैध कैमिकल हौदियों संचालकों को नोटिस जारी करते हुए बंद करने के लिए कहा था। इसके बावजूद हौजियों को बंद नहीं किया गया। अब ईओ के निर्देश पर बुधवार को पालिका टीम के राजस्व निरीक्षक, कर अधीक्षक, प्रभारी सफाई निरीक्षक, जेई निर्माण के साथ प्रभारी सफाई निरीक्षक कांकर सराय रोड पर मोहल्ला तकिया हुसैन शाह रोड पर बने कैमिकल की हौदियों पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा ज्यादा हौजियों को ध्वस्त करा दिया। पालिका की ओर से की गई कार्रवाई से संचालक भाग खड़े हुए। टीम में केशव प्रसाद, रोहन राजन पटेल, ओमवीर सिंह, शैलेंद्र शर्मा, मोहित चौहान, साजिद जिया आदि मौजूद रहे।
- अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी को भी शहर का पानी प्रदूषित नहीं करने दिया जाएगा। अवैध कैमिकल की हौदियों के संचालित करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. बृजेश कुमार, ईओ
Trending Videos
अमरोहा नगर में कॉटन वेस्ट का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। कॉटन वेस्ट कारोबार में केमिकल्स का प्रयोग होता है, जिस कारण पानी में अत्यधिक प्रदूषण बन रहा है। इस संबंध में कई बार व्यापारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र सौंप चुके हैं। शहर के पानी के प्रदूषित होने में अवैध रूप से संचालित यह हौदियां भी मुख्य कारण हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने पूर्व में सभी अवैध कैमिकल हौदियों संचालकों को नोटिस जारी करते हुए बंद करने के लिए कहा था। इसके बावजूद हौजियों को बंद नहीं किया गया। अब ईओ के निर्देश पर बुधवार को पालिका टीम के राजस्व निरीक्षक, कर अधीक्षक, प्रभारी सफाई निरीक्षक, जेई निर्माण के साथ प्रभारी सफाई निरीक्षक कांकर सराय रोड पर मोहल्ला तकिया हुसैन शाह रोड पर बने कैमिकल की हौदियों पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा ज्यादा हौजियों को ध्वस्त करा दिया। पालिका की ओर से की गई कार्रवाई से संचालक भाग खड़े हुए। टीम में केशव प्रसाद, रोहन राजन पटेल, ओमवीर सिंह, शैलेंद्र शर्मा, मोहित चौहान, साजिद जिया आदि मौजूद रहे।
- अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी को भी शहर का पानी प्रदूषित नहीं करने दिया जाएगा। अवैध कैमिकल की हौदियों के संचालित करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. बृजेश कुमार, ईओ