{"_id":"697a77f704bbd3745003a972","slug":"in-kabaddi-the-girl-students-of-shiv-inter-college-defeated-the-team-of-nawada-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-156475-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: कबड्डी में शिव इंटर कॉलेेज की छात्राओं \nने नवादा की टीम को पराजित किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: कबड्डी में शिव इंटर कॉलेेज की छात्राओं ने नवादा की टीम को पराजित किया
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला। मेरा युवा भारत खेल प्रतियोेगिता की तरफ से आयोजित 100 व 200 मीटर दौड़ में पीतम प्रथम, बालिका वर्ग की 100 व 200 मीटर दौड़ में अंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में शिव इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नवादा की टीम को पराजित किया।
शिव इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को दूसरे दिन ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहला मुकाबला कबड्डी का हुआ। इसमें शिव इंटर कॉलेज की छात्रा खिलाड़ियों ने नवादा की टीम को पराजित किया।
बैडमिंटन में बालक वर्ग एकल में हिमांशु ने हरिराम को मात दी। सिंगल बालिका वग में रोहिका ने अंशी को हराया। वालीबॉल बालक वर्ग में शिव इंटर कॉलेज व नवादा के बीच भिड़ंत हुई। इसमें नवादा के खिलाड़ियों काे हार का सामना करना पड़ा। 100 मीटर दौड़ में पीतम प्रथम, अमन द्वितीय स्थान पर, 200 मीटर में पीतम प्रथम, सरवर द्वितीय स्थान पर रहा।
बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अंशी प्रथम व खुशी यादव दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में अंशी प्रथम, नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. बिजेंद्र सिंह, विशाल कुमार, नरेंद्र सिंह, चंचल कुमारी ने निभाई।
Trending Videos
शिव इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को दूसरे दिन ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहला मुकाबला कबड्डी का हुआ। इसमें शिव इंटर कॉलेज की छात्रा खिलाड़ियों ने नवादा की टीम को पराजित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैडमिंटन में बालक वर्ग एकल में हिमांशु ने हरिराम को मात दी। सिंगल बालिका वग में रोहिका ने अंशी को हराया। वालीबॉल बालक वर्ग में शिव इंटर कॉलेज व नवादा के बीच भिड़ंत हुई। इसमें नवादा के खिलाड़ियों काे हार का सामना करना पड़ा। 100 मीटर दौड़ में पीतम प्रथम, अमन द्वितीय स्थान पर, 200 मीटर में पीतम प्रथम, सरवर द्वितीय स्थान पर रहा।
बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अंशी प्रथम व खुशी यादव दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में अंशी प्रथम, नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. बिजेंद्र सिंह, विशाल कुमार, नरेंद्र सिंह, चंचल कुमारी ने निभाई।
