{"_id":"6945412eaf4d809fea01ec66","slug":"truck-collided-with-police-van-carrying-police-officers-in-amroha-three-constables-were-injured-two-suffered-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे का कहर:अमरोहा में सिपाहियों से भरी पुलिस वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन कांस्टेबल घायल, दो की पसली टूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे का कहर:अमरोहा में सिपाहियों से भरी पुलिस वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन कांस्टेबल घायल, दो की पसली टूटी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। परेड में आरटीसी कैंपस जा रहे सिपाहियों से भरी पुलिस वाहन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस लाइन में सवार पुलिस कर्मियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने तीन घायल सिपाहियों का अस्पताल में भर्ती कराया।
Trending Videos
प्राथमिक उपचार के बाद एक सिपाही को छुट्टी दे दी गई है। पसलियां टूटने के कारण दो सिपाहियों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस की परेड होती है। यह परेड पहले पुलिस लाइन में होती थी लेकिन जब से नए पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए डिडौली क्षेत्र आरटीसी कैंपस बना है तभी से यह परेड यहीं पर होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस परेड का निरीक्षण एसपी खुद करते हैं। थानों के अलावा पुलिस लाइन से भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी आरटीसी कैंपस जाते हैं। इसके लिए लाइन से सिपाहियों को लेकर पुलिस वैन जाती है। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस वैन लाइन से सिपाहियों को लेकर आरटीसी कैंपस के लिए निकली थी।
जैसे ही वैन अमरोहा देहात थानाक्षेत्र में जोया रोड स्थित बंबूगढ़ चौराहे के पास पहुंची तभी कोहरे में दिखाई नहीं देने के कारण ट्रक ने पीछे से पुलिस वैन को टक्कर मार दी। भिड़ंत होते ही वैन में सवार पुलिस कर्मियों में चीख पुकार मच गई। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस कर्मियों को वैन से बाहर निकल गया। जानकारी मिलते ही देहात थाना प्रभारी सनोज प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और हादसे में घायल कांस्टेबल विनोद, अंजनी और प्रवीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने तीनों सिपाहियों का इलाज किया।
कांस्टेबल विनोद और अंजनी का एक्सरे कराया गया, जिसमें दोनों की पसलियों में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। पुलिस अधिकारियों की माने कांस्टेबल विनोद कुमार गौतम बुद्ध नगर जनपद के गांव जमशेदपुर के रहने वाले हैं, जबकि महिला सिपाही अंजनी उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली हैं।
अमरोहा जिले में दोनों की तैनाती जून और जुलाई में हुई थी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल प्रवीण को डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है। प्रभारी सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
