{"_id":"69318d3aea5a8c88840d555e","slug":"up-women-returning-from-feast-in-amroha-were-molested-their-clothes-and-burqas-were-torn-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अमरोहा में दावत से लौट रहीं महिलाओं से छेड़छाड़, कपड़े भी फाड़े, विरोध पर परिजनों को जमकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अमरोहा में दावत से लौट रहीं महिलाओं से छेड़छाड़, कपड़े भी फाड़े, विरोध पर परिजनों को जमकर पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 07:01 PM IST
सार
अमरोहा में एक समारोह से लाैटी रहीं महिलाओं पर कुछ लोगों ने भद्दे कॉमेंट्स कर दिए। विरोध करने पर परिजनों को पीटा और महिलाओं से छेड़खानी करनी शुरू कर दी। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
विज्ञापन
अमरोहा पुलिस कर रही जांच( सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
मैरिज हॉल में दावत खाकर लौट रहीं महिलाओं के साथ युवकों ने सरेराह छेड़छाड़ की। विरोध पर महिलाओं के परिवार के सदस्यों को दौड़ाकर पीटा। घटना से अफरा-तफरी मच गई। चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि, पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
Trending Videos
अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी महिला दो पुत्रवधू के साथ मैरिज हॉल में दावत खाकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह दाउद सराय रोड इस्लामनगर स्थित मदरसा नूरिया इस्लामनगर वाली गली में पहुंचीं तो मोहल्ला लकड़ा निवासी फैज आलम व अजहान ने महिलाओं पर कमेंट्स करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं के बुर्के फाड़ दिए। महिलाओं के शोर मचाने पर उनके परिवार के लोग आ गए। आरोप है कि इस दौरान फैज आलम, अजहान ने दो साथी उस्मान और जाहिद बुला लिया। चारों ने महिलाओं के परिवार के सदस्यों को दौड़ाकर पीटा। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
भीड़ जमा होने पर अभियुक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में अहजान, फैज आलम, उस्मान और जाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।