{"_id":"692f2d26965ff36ccd03e923","slug":"64-centres-have-been-fixed-for-the-up-board-objections-can-be-filed-till-11th-auraiya-news-c-211-1-aur1006-135430-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: यूपी बोर्ड के 64 केंद्र निर्धारित, 11 तक दर्ज होगी आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: यूपी बोर्ड के 64 केंद्र निर्धारित, 11 तक दर्ज होगी आपत्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में बोर्ड परीक्षा को लेकर 64 केंद्रों पर मुहर लगा दी है। अब इन केंद्रों पर समस्याओं के आधार पर आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से 11 दिसंबर अंतिम तारीख दी गई है। इस आपत्ति पर जिले स्तरीय समिति आपत्ति का निस्तारण कराएगी। जिसके बाद शासन में रिपोर्ट भेजी जाएगी।
पिछले साल जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 42 हजार के करीब छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। मौजूदा शिक्षण सत्र के लिए हाईस्कूल में 20866 व इंटरमीडिएट में 19394 छात्रों के नामांकन है। इनके लिए जिले के 284 स्कूलों की ओर से परीक्षा केंद्र बनाए जाने का आवेदन किया गया था। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से महज 64 केंद्रों को बनाया गया है। पिछले साल के मुकाबले चार केंद्रों में कमी की गई है। इनमें जेएसएसडी इंटर कॉलेज बहादुरपुर ऊंचा, मां रामशंकर रामदेवी इंटर कॉलेज बिधूना, नवयुग शिक्षा संस्थान बिधूना व फूलमती देवी इंटर कॉलेज फतेहपुर रामू शामिल हैं। वहीं चिह्नित हुए 64 परीक्षा केंद्रों के लिए अब 11 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराने की समयावधि निर्धारित की गई है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने को लेकर परिषद की ओर से शिक्षण संस्थानों को समान रूप से लिया गया है। इसमें जिले के 15 राजकीय इंटर कॉलेज, 60 एडेड स्कूल व 221 वित्त विहीन स्कूलों को व्यवस्थाओं के आधार पर जांचा गया है। परीक्षा केंद्र के लिए मूलभूत सुविधाओं के आधार पर परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। अब इन चयनित स्कूलों में भी व्यवस्थाओं को जांचा जाएगा। वहीं, स्कूल संचालकों से मिली आपत्ति का अवलोकन किया जाएगा।
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चार केंद्रों को पिछली साल के मुकाबले कम किया गया है। हालांकि छात्रों की संख्या में भी कमी आई है। स्कूलों की जियो लोकेशन के आधार पर स्कूलों के परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। ताकि बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत न उठानी पड़े। -प्रदीप कुमार मौर्या, डीआईओएस
Trending Videos
पिछले साल जिले में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 42 हजार के करीब छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। मौजूदा शिक्षण सत्र के लिए हाईस्कूल में 20866 व इंटरमीडिएट में 19394 छात्रों के नामांकन है। इनके लिए जिले के 284 स्कूलों की ओर से परीक्षा केंद्र बनाए जाने का आवेदन किया गया था। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से महज 64 केंद्रों को बनाया गया है। पिछले साल के मुकाबले चार केंद्रों में कमी की गई है। इनमें जेएसएसडी इंटर कॉलेज बहादुरपुर ऊंचा, मां रामशंकर रामदेवी इंटर कॉलेज बिधूना, नवयुग शिक्षा संस्थान बिधूना व फूलमती देवी इंटर कॉलेज फतेहपुर रामू शामिल हैं। वहीं चिह्नित हुए 64 परीक्षा केंद्रों के लिए अब 11 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराने की समयावधि निर्धारित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने को लेकर परिषद की ओर से शिक्षण संस्थानों को समान रूप से लिया गया है। इसमें जिले के 15 राजकीय इंटर कॉलेज, 60 एडेड स्कूल व 221 वित्त विहीन स्कूलों को व्यवस्थाओं के आधार पर जांचा गया है। परीक्षा केंद्र के लिए मूलभूत सुविधाओं के आधार पर परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। अब इन चयनित स्कूलों में भी व्यवस्थाओं को जांचा जाएगा। वहीं, स्कूल संचालकों से मिली आपत्ति का अवलोकन किया जाएगा।
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चार केंद्रों को पिछली साल के मुकाबले कम किया गया है। हालांकि छात्रों की संख्या में भी कमी आई है। स्कूलों की जियो लोकेशन के आधार पर स्कूलों के परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। ताकि बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत न उठानी पड़े। -प्रदीप कुमार मौर्या, डीआईओएस