दिबियापुर। सिटी हॉक्स क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट लीग में मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले में फफूंद माइटी लायंस की टीम ने बाजी मारकर मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, ऋतिका सुपर जायंट्स की टीम उप विजेता घोषित की गई।
मंडी समिति मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऋतिका सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में फफूंद माइटी लायंस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 13 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और रोमांचक मैच जीतकर फाइनल पर कब्ज़ा जमाया। समापन अवसर पर प्रधान वैसुंधरा गौरव यादव व गौरव यादव प्रिंस ने आयोजकों की तरफ से विजेता टीम फफूंद माइटी लायंस की टीम को 50 हजार नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम ऋतिका सुपर जायंटस की टीम को 30 हजार नकद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
वहीं, मैन ऑफ द मैच दीपू राजपूत, मैन ऑफ द सीरीज दीपू राजपूत और बेस्ट बॉलर सुनील पाल को भी पुरस्कृत किया गया। इसके साथ टूर्नामेंट का समापन हो गया। इस मौके पर विक्की तिवारी ,नंदी ठाकुर, श्याम राजपूत, शिवम यादव, रजत रावत, गोपाल पांडे ,अमित शुक्ला, गोपाल शुक्ला, उत्तम गुप्ता, अप्पू चक व सुमित पाल मौजूद रहे। (संवाद)