सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   A criminal was shot in the leg in a police encounter, 42 ATM cards were recovered.

Auraiya News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 42 एटीएम कार्ड बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Sun, 26 Oct 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
A criminal was shot in the leg in a police encounter, 42 ATM cards were recovered.
फोटो-26एयूआरपी11- टप्पेबाजी के आरोपी विकास शर्मा व आकाश। संवाद
विज्ञापन
औरैया। बिधूना क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों की बीच रविवार तड़के सुबह मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से पुलिस ने 62 हजार रुपये, 42 एटीएम कार्ड बरामद किए है। घायल बदमाश के खिलाफ विभिन्न जिलों में 25 मामले दर्ज हैं।

सदर कोतवाली में रविवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अभिषेक भारती ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर के पास कोतवाल मुकेश बाबू चौहान, स्वाॅट टीम व फोर्स के साथ रविवार तड़के वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर मंदिर के पास ईंटों के पीछे तीन बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे। इसी दौरान एक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में जनपद फिरोजाबाद थाना मटसेना के गांव इटौरा निवासी प्रेम राठौर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रेम के दो साथी जंगल की तरफ भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम जनपद आगरा थाना ट्रॉन्स यमुना के मोहल्ला काशीराम एफ ब्लॉक कालिंद्री बिहार निवासी विकास शर्मा उर्फ विक्की, जनपद व कोतवाली मैनपुरी के गांव अंगौथा निवासी आकाश चौहान बताया। मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस सीएचसी ले गई। बाद में तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से तीनों को इटावा जेल भेज दिया गया।
----------
यह हुआ बरामद

पुलिस ने प्रेम राठौर के पास से एक तमंचा, दो खोखा, एक कारतूस, दो खोखा, एक मिस कारतूस, 62300 रुपये व 42 एटीएम कार्ड बरामद हुए।
-------------

ये थी घटना

बिधूना। कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरवा दीक्षित निवासी रामरूप की बेटी ज्योति 25 सितंबर को एटीएम कार्ड लेकर बिधूना कस्बा के चंदरपुर तिराहा स्थित इंडिया एटीएम बूथ रुपये निकालने गए थे। मशीन में एटीएम कार्ड लगाया। तभी बेटी के पीछे एटीएम बूथ के अंदर पीछे से तीन युवक पहुंच गए। इसके अलावा तीन युवक बाहर खड़े हो गए। बेटी का ध्यान भटकाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। जिससे बाद में एक लाख रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने पिता की तहरीर पर छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमे लगाई गई।
------------
घायल बदमाश पर दर्ज हैं 25 मामले
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए प्रेम राठौर के खिलाफ विभिन्न जनपद में 25 मामले दर्ज हैं। साल 2023 में इसके खिलाफ आगरा व 2022 में मैनपुरी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। वहीं आकाश चौहान पर मैनपुरी सहित अन्य जनपद में छह मामले दर्ज हैं।

फोटो-26एयूआरपी11- टप्पेबाजी के आरोपी विकास शर्मा व आकाश। संवाद

फोटो-26एयूआरपी11- टप्पेबाजी के आरोपी विकास शर्मा व आकाश। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed