{"_id":"697baf20edcfab636e022324","slug":"a-young-man-was-murdered-in-a-dispute-over-waving-a-bike-auraiya-news-c-211-1-aur1009-138687-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बाइक लहराने के विवाद में हुई थी युवक की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बाइक लहराने के विवाद में हुई थी युवक की हत्या
विज्ञापन
फोटो-28-पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
औरैया। थाना दिबियापुर क्षेत्र के ककोर बंबा के पास 12 दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया। महज बाइक लहराकर साइड से निकालने पर हुए विवाद में नशे में धुत तीन आरोपियों ने सिर पर सरिया से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर झाड़ियों से खून से सनी सरिया, दो तमंचे व चार कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि 18 जनवरी की रात फफूंद थानाक्षेत्र के गांव तुलसीपुर निवासी अनुज उर्फ छोटू (21) का शव ककोर बंबा के पास खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। पिता उपेंद्र बाबू की तहरीर पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने गांव बूढ़ादाना पुलिया के पास घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को दबोच लिया। आरोपियों ने अपना नाम गांव हरी का पुरवा निवासी पवनेश दोहरे, पीयूष उर्फ शिप्पी और जीतू दोहरे बताया।
आरोपियों ने बताया कि वारदात की शाम उन लोगों ने भियां गांव स्थित भट्ठे पर शराब पी थी। इसके बाद तीनों पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अनुज वहां से तेजी से बाइक लहराते हुए निकला। इसी बात को लेकर उनके बीच गालीगलौज और मारपीट शुरू हो गई। बाइक छोड़कर अनुज खेत की तरफ भागा तो उसे घेर लिया और सिर पर सरिया से हमला कर मार डाला। आरोपी पीयूष के खिलाफ पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट में चार मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें इटावा जेल भेज दिया गया।
होने वाली ससुराल के लिए निकला था अनुज
अनुज उर्फ छोटे की शादी कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र के गांव लारपुर निवासी पूर्वी से तय हुई थी। 18 जनवरी की शाम वह घर से होने वाली ससुराल जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। करीब सात बजे पूर्वी ने अनुज के भाई मनोज को फोन कर अनुज के साथ दखलीपुर के पास सड़क हादसा होने की जानकारी दी। मनोज और पूर्वी के पिता सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। 19 जनवरी की सुबह ककोर बंबा से सटे खेत में अनुज का शव पड़ा मिला था।
Trending Videos
एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि 18 जनवरी की रात फफूंद थानाक्षेत्र के गांव तुलसीपुर निवासी अनुज उर्फ छोटू (21) का शव ककोर बंबा के पास खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। पिता उपेंद्र बाबू की तहरीर पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने गांव बूढ़ादाना पुलिया के पास घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को दबोच लिया। आरोपियों ने अपना नाम गांव हरी का पुरवा निवासी पवनेश दोहरे, पीयूष उर्फ शिप्पी और जीतू दोहरे बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने बताया कि वारदात की शाम उन लोगों ने भियां गांव स्थित भट्ठे पर शराब पी थी। इसके बाद तीनों पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अनुज वहां से तेजी से बाइक लहराते हुए निकला। इसी बात को लेकर उनके बीच गालीगलौज और मारपीट शुरू हो गई। बाइक छोड़कर अनुज खेत की तरफ भागा तो उसे घेर लिया और सिर पर सरिया से हमला कर मार डाला। आरोपी पीयूष के खिलाफ पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट में चार मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें इटावा जेल भेज दिया गया।
होने वाली ससुराल के लिए निकला था अनुज
अनुज उर्फ छोटे की शादी कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र के गांव लारपुर निवासी पूर्वी से तय हुई थी। 18 जनवरी की शाम वह घर से होने वाली ससुराल जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। करीब सात बजे पूर्वी ने अनुज के भाई मनोज को फोन कर अनुज के साथ दखलीपुर के पास सड़क हादसा होने की जानकारी दी। मनोज और पूर्वी के पिता सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। 19 जनवरी की सुबह ककोर बंबा से सटे खेत में अनुज का शव पड़ा मिला था।

फोटो-28-पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी। स्रोत: पुलिस
