{"_id":"697bae617ae8011d8d04f374","slug":"five-dumpers-and-a-truck-collided-on-the-expressway-four-injured-auraiya-news-c-12-knp1014-1410122-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: एक्सप्रेसवे पर टकराए पांच डंपर और ट्रक, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: एक्सप्रेसवे पर टकराए पांच डंपर और ट्रक, चार घायल
विज्ञापन
फोटो-18- ट्रक की केबिन में फंसे चालक को निकालते लोग। संवाद
विज्ञापन
औरैया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते टोल के पास बृहस्पतिवार सुबह ट्रक व पांच डंपर आपस में टकरा गए। हादसे में ट्रक के केबिन में फंसे चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहनों के टकराने के बाद एक्सप्रेसवे पर पपीता, डस्ट व मौरंग फैलने से एक लेन पर यातायात शाम चार बजे तक बाधित रहा। पुलिस व एक्सप्रेसवे कमियों ने वाहनों व सामान को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
सदर कोतवाली क्षेत्र से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे स्थित टोल किलोमीटर संख्या 245 पर सुबह करीब सात बजे पपीता से लदा ट्रक कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रहे पांच डंपर ट्रक में घुस गए। हादसे में वाहनों में लदा पपीता, मौरंग और डस्ट एक्सप्रेसवे पर फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एक्सप्रेसवे की राहत टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया। ट्रक की केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल चार लोगों को पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। सभी डंपर लोड होने के कारण उन्हें एक्सप्रेसवे से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। डपंरों को खाली कराकर क्रेन की मदद से हटाया गया। इसके चलते शाम चार बजे तक एक लेन बाधित रही।
घायलों में फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव खुदकपुरा निवासी राधिश पाल बंगलुरू से पपीता लादकर चंदौसी जा रहे थे। हादसे में ट्रक की केबिन में फंसकर घायल हो गए। वहीं इटावा स्थित वैदपुरा के गांव नीदनपुर निवासी रोहित, मैनपुरी स्थित थाना किशनी के गांव चतुरीपुर निवासी वियोम कैश इटावा स्थित चौबिया के गांव टिसुवादेव निवासी खलासी मोनू के झांसी से डस्ट लादकर मैनपुरी जा रहे थे। हादसे में डंपर सवार तीनों घायल हो गए।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे स्थित टोल किलोमीटर संख्या 245 पर सुबह करीब सात बजे पपीता से लदा ट्रक कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रहे पांच डंपर ट्रक में घुस गए। हादसे में वाहनों में लदा पपीता, मौरंग और डस्ट एक्सप्रेसवे पर फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एक्सप्रेसवे की राहत टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया। ट्रक की केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल चार लोगों को पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। सभी डंपर लोड होने के कारण उन्हें एक्सप्रेसवे से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। डपंरों को खाली कराकर क्रेन की मदद से हटाया गया। इसके चलते शाम चार बजे तक एक लेन बाधित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों में फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव खुदकपुरा निवासी राधिश पाल बंगलुरू से पपीता लादकर चंदौसी जा रहे थे। हादसे में ट्रक की केबिन में फंसकर घायल हो गए। वहीं इटावा स्थित वैदपुरा के गांव नीदनपुर निवासी रोहित, मैनपुरी स्थित थाना किशनी के गांव चतुरीपुर निवासी वियोम कैश इटावा स्थित चौबिया के गांव टिसुवादेव निवासी खलासी मोनू के झांसी से डस्ट लादकर मैनपुरी जा रहे थे। हादसे में डंपर सवार तीनों घायल हो गए।

फोटो-18- ट्रक की केबिन में फंसे चालक को निकालते लोग। संवाद

फोटो-18- ट्रक की केबिन में फंसे चालक को निकालते लोग। संवाद
