सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Bank employees on strike, transactions worth Rs 70 crore affected

Auraiya News: हड़ताल पर बैंक कर्मी, 70 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Wed, 28 Jan 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
Bank employees on strike, transactions worth Rs 70 crore affected
फोटो-23- कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर हड़ताल करते बैंक कर्मी। संवाद
विज्ञापन
औरैया। तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को बैंक खुलने थे। जबकि मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए। बैंक शाखाओं में लेनदेन के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को इस दौरान लौटना पड़ा। जानकारों के अनुसार बैंक कर्मियों की हड़ताल के चलते 70 करोड़ का कारोबार जिले में प्रभावित रहा।
Trending Videos

मंगलवार को जिलेभर की 120 बैंक शाखाआें में ताला लटका रहा। सुबह बैंकों में रुपये निकासी व जमा करने के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को निराश होना पड़ा। बैंकों में ताला जड़ा मिला। वहीं, बैंक अधिकारी व कर्मचारी शहर के कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा के बाहर जुटे। यहां पर पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन

पंजाब एंड सिंध बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र तोमर ने बताया कि यह हड़ताल पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को सरकार के न मानने के कारण की जा रही है। कहा कि सरकारी बैंकों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है, यह अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर देगा। सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज राठौर ने बताया कि हड़ताल के कारण जिले में 70 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।
इस मौके पर सलिल सक्सेना, रामकृपाल सेंगर, दीपक चक, इंद्रपाल सिंह पाल, आशीष कुमार, जगदीश सिंह, आशुतोष पांडेय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह बोले बैंक उपभोक्ता
अजीतमल में सेंट्रल बैंक की शाखा में रुपये निकालने आए थे। लेकिन यहां पर ताला लगा हुआ है। अब बुधवार को आना पड़ेगा।
-अमित शर्मा

घर में बेटी की शादी है। ऐसे में खरीदारी शुरू कर दी है। रुपये निकालने के लिए बैंक आए थे। लेकिन यहां पर ताला लगा है।
-बदन सिंह

अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं। तकरीबन 70 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है। हालांकि एटीएम के जरिए उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। बुधवार से व्यवस्थाएं पटरी पर आ जाएंगी।
-राजीव कुमार, एलडीएम

फोटो-23- कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर हड़ताल करते बैंक कर्मी। संवाद

फोटो-23- कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर हड़ताल करते बैंक कर्मी। संवाद

फोटो-23- कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर हड़ताल करते बैंक कर्मी। संवाद

फोटो-23- कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर हड़ताल करते बैंक कर्मी। संवाद

फोटो-23- कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर हड़ताल करते बैंक कर्मी। संवाद

फोटो-23- कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर हड़ताल करते बैंक कर्मी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed