{"_id":"697905ab93221de31b027a47","slug":"struggled-for-the-return-of-the-ugc-act-auraiya-news-c-211-1-aur1008-138556-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: यूजीसी एक्ट की वापसी के लिए किया संघर्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: यूजीसी एक्ट की वापसी के लिए किया संघर्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 28 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
फोटो-10-विवेकानंद पार्क में यूजीसी एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते सवर्ण समाज के लोग।संवाद
- फोटो : चरदा सीएचसी पर मरीज को गोद में उठाकर ले इलाज जाते हुए तीमारदार।
विज्ञापन
औरैया। यूजीसी एक्ट का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को भाजपा नेताओं की अगुवाई में सवर्ण समाज के लोगों ने एक बैठक कर इसको लेकर आंदोलन शुरू करने की रणनीति तय की। इसमें एलान किया गया कि जब तक सरकार इस एक्ट को वापस नहीं लेती, तब तक संघर्ष किया जाएगा।
आवास विकास स्थित विवेकानंद पार्क में हुई बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद दुबे ने कहा कि सरकार सर्वणों के खिलाफ साजिश रच रही है। स्कूल, कॉलेजों में पढ़ रहे उनके बच्चों को शिक्षा से वंचित कर भविष्य खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसका सवर्ण समाज विरोध करेगा और जिलेभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बैठक में एसएसएस परिहार, देवेंद्र त्रिपाठी, अनुराग अग्रवाल व दिनेश मिश्रा ने कहा कि इस एक्ट का पुरजोर विरोध किया जाएगा बैठक में जिलेभर में पहुंचकर लोगों को आंदोलन से जोड़ने और सरकार का विरोध करने को लेकर बैठकें करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर देवमुनि पोरवाल, गोपालजी दीक्षित, आदित्य चतुर्वेदी, किशन चंद्र सावरन, मुकेश सेंगर, रवि वाजपेई, रवि चतुर्वेदी व अमित गुप्ता आदि मौजूद थे।
उधर, राजस्व अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को यूजीसी एक्ट के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अजय आनंद को दिया। इसमें सरकार से एक एक्ट को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शेखर मिश्रा, विष्णु कुमार तिवारी, धर्मवीर त्रिपाठी, अनुपम सेठ व ऋषभ शुक्ला आदि शामिल थे।
Trending Videos
आवास विकास स्थित विवेकानंद पार्क में हुई बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद दुबे ने कहा कि सरकार सर्वणों के खिलाफ साजिश रच रही है। स्कूल, कॉलेजों में पढ़ रहे उनके बच्चों को शिक्षा से वंचित कर भविष्य खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसका सवर्ण समाज विरोध करेगा और जिलेभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में एसएसएस परिहार, देवेंद्र त्रिपाठी, अनुराग अग्रवाल व दिनेश मिश्रा ने कहा कि इस एक्ट का पुरजोर विरोध किया जाएगा बैठक में जिलेभर में पहुंचकर लोगों को आंदोलन से जोड़ने और सरकार का विरोध करने को लेकर बैठकें करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर देवमुनि पोरवाल, गोपालजी दीक्षित, आदित्य चतुर्वेदी, किशन चंद्र सावरन, मुकेश सेंगर, रवि वाजपेई, रवि चतुर्वेदी व अमित गुप्ता आदि मौजूद थे।
उधर, राजस्व अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को यूजीसी एक्ट के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अजय आनंद को दिया। इसमें सरकार से एक एक्ट को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शेखर मिश्रा, विष्णु कुमार तिवारी, धर्मवीर त्रिपाठी, अनुपम सेठ व ऋषभ शुक्ला आदि शामिल थे।
