{"_id":"69459be92d584383170ee8ac","slug":"call-the-control-room-and-tell-about-fertilizer-problems-number-released-auraiya-news-c-211-1-aur1006-136375-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: कंट्रोल रूम में फोन कर बताएं खाद की समस्या, नंबर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: कंट्रोल रूम में फोन कर बताएं खाद की समस्या, नंबर जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। रबी की फसलों में गेहूं की पहली टॉप ड्रेसिंग का काम तेजी से चल रहा है। कुछ क्षेत्रों में देर से बोई जाने वाली तिलहनी व दलहनी फसलों में यह काम अभी भी जारी है।
इस सब के बीच किसानों को खाद के संकट से न जूझना पड़े। इसे लेकर प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। इसके लिए 05683299006 नंबर जारी किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि गेहूं की फसल में प्रथम टॉप ड्रेसिंग का चल रहा है। कुछ क्षेत्रों में देरी से बोई गई तिलहनी व दलहनी फसलों में भी टॉप ड्रेसिंग चल रही है। ऐसे में जिले में खाद की खपत हो रही है। शुक्रवार तक ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में यूरिया 10219 एमटी उपलब्ध है। वहीं डीएपी 6497 एमटी है। इसके अलावा अन्य खाद भी उपलब्ध है। किसान अपना आधार कार्ड व खतौनी लेकर बोई जाने वाली फसल के अनुसार उर्वरक खरीद सकते हैं।
किसानों की सुविधा व उर्वरक संबंधी समस्या के निदान को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसान अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 05683299006 पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
इस सब के बीच किसानों को खाद के संकट से न जूझना पड़े। इसे लेकर प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। इसके लिए 05683299006 नंबर जारी किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि गेहूं की फसल में प्रथम टॉप ड्रेसिंग का चल रहा है। कुछ क्षेत्रों में देरी से बोई गई तिलहनी व दलहनी फसलों में भी टॉप ड्रेसिंग चल रही है। ऐसे में जिले में खाद की खपत हो रही है। शुक्रवार तक ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में यूरिया 10219 एमटी उपलब्ध है। वहीं डीएपी 6497 एमटी है। इसके अलावा अन्य खाद भी उपलब्ध है। किसान अपना आधार कार्ड व खतौनी लेकर बोई जाने वाली फसल के अनुसार उर्वरक खरीद सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों की सुविधा व उर्वरक संबंधी समस्या के निदान को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसान अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 05683299006 पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
